शिव शंकर बेड़ा पार करो भजन

शिव शंकर बेड़ा पार करो भजन

 
शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics

हर हर गंगे, महादेव शिव शंकर की जय बोलो,
शिव शंकर बेड़ा पार करो, हम भक्तों का उद्धार करो,
सब कष्ट कलेश मिटे मन के, भोले बाबा उपकार करो,
कृपा कर दो, हे शिव शंकर,
दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर,
हम सब पापी हैं शिवशंकर, हम सब पापी संसारी है,
पर दाता तेरे पुजारी है,
जय आदिदेव, जय महादेव,
जय शिव शंकर जय कैलाशी,

हे महादेव, हे उमापति, हे गंगाधर, हे नटराजन,
हम पर भी दया दृष्टि कर दो, हो सफल हमारा भी जीवन,
हम को अपने दर्शन दे कर, मन के सपने साकार करो,
है नील गगन में, तू ही तू,
वन में उपवन, में तू ही तू,
कण में कण में तेरा, डेरा है, तेरा तो बसेरा है,
हर हर गंगे, महादेव शिव शंकर की जय बोलो,
 
हे वैरागी, हे सन्यासी, हे नागेश्वर, हे भंडारी,
हम भक्त जनों के, जीवन पर, उपकार करो, हे उपकारी,
मन पुष्पः चढ़ाने आये हैं, ये भेट प्रभु स्वीकार करो,
है जग में पावन, नाम तेरा
है सब की जुबाँ पर, नाम तेरा,
जब तक इस तन में प्राण रहे,
तब तक तेरे चरणों में ध्यान रहे,

सारे संसार में हे भगवन,
 तुमसा वरदानी कोई नहीं,
मुझसे कोई दींन नहीं जग में, और तुमसा दानी कोई नहीं,
तुम सब की बिगड़ी बनाते हो, मुझ पर भी दया इक बार करो,
मैं बन के भिखारी, आया हूँ,
और खाली झोली, लाया हूँ,
खाली झोली भर दो दाता,
मुझको सुख का, वर दो दाता,
शिव शंकर बेड़ा पार करो, हम भक्तों का उद्धार करो,
सब कष्ट कलेश मिटे मन के, भोले बाबा उपकार करो,
कृपा कर दो, हे शिव शंकर,
दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post