शिव पार्वती के संग पड़ेगी कैसे भजन

शिव पार्वती के संग पड़ेगी कैसे भजन


शिव पार्वती के संग पड़ेगी कैसे,
हरे-हरे पड़ेगी कैसे भाँवरिया॥

पहली भँवर कैसे होगी, पंडित नहीं है साथ,
शंकर जी जब कहने लगे, "रावण को लाओ रे बुलाय,"
पड़ने लगी हरे-हरे, पड़ने लगी भाँवरिया,
शिव पार्वती के संग...

दूजी भँवर कैसे होगी, एक पुरुष दो नार,
शंकर जी जब कहने लगे, "गंगा को देओ रे उतार,"
पड़ने लगी हरे-हरे, पड़ने लगी भाँवरिया,
शिव पार्वती के संग...

तीसरी भँवर कैसे होगी, मात-पिता नहीं पास,
शंकर जी यूँ कहने लगे, "ब्रह्मा को लाओ रे बुलाय,"
पड़ने लगी हरे-हरे, पड़ने लगी भाँवरिया,
शिव पार्वती के संग...

चौथी भँवर कैसे होगी, दो हैं पुरुष एक नार,
शंकर जी यूँ कहने लगे, "चंदा को देओ रे उतार,"
पड़ने लगी हरे-हरे, पड़ने लगी भाँवरिया,
शिव पार्वती के संग...

पाँचवी भँवर कैसे होगी, कोई बाराती ना साथ,
शंकर जी यूँ कहने लगे, "भूतों को लाओ रे बुलाय,"
पड़ने लगी हरे-हरे, पड़ने लगी भाँवरिया,
शिव पार्वती के संग...

छठी भँवर कैसे होगी, बाजा नहीं है साथ,
शंकर जी जब कहने लगे, "तो लियो रे बजाय,"
पड़ने लगी हरे-हरे, पड़ने लगी भाँवरिया,
शिव पार्वती के संग...

सातवीं भँवर कैसे होगी, कोई सवारी ना साथ,
शंकर जी जब कहने लगे, "नंदी को लेओ रे बुलाय,"
पड़ने लगी हरे-हरे, पड़ने लगी भाँवरिया,
शिव पार्वती के संग...


।। शिव पार्वती के साथ पड़ेंगी केसे भावरिया।। SHIV PARVATI KE SATH PADENGI KESE BHAVARIYA।।

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


नार – स्त्री, महिला (Woman, Lady)
बाराती – विवाह में दूल्हे के साथ आने वाले लोग (Wedding Procession Members)
सवारी – यात्रा के लिए उपयोग किया जाने वाला वाहन या माध्यम (Ride, Vehicle)
नंदी – भगवान शिव का वाहन, बैल (Nandi, the Sacred Bull of Shiva)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post