सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे Sitaram Sitaram Kahiye
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
बोलो राम, बोलो सीता राम,
बोलो राम जय जय राम,
मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नाहीं प्यारे, राम तेरे साथ में,
विधि का विधान जान, हानि लाभ सहिए,
जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये,
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
किया अभिमान तो फिर, मान पायेगा,
होगा प्यारे वोही जो श्री राम जी को भायेगा,
फल आशा त्याग शुभ, करम करते रहिये,
जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये,
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
जिन्दगी की डोर सौंप, हाथ दीनानाथ के,
महलों में राखे चाहे झौपड़ी में वास दे,
धन्यवाद निर्विवाद, राम राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये,
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
आशा एक राम जी से,दूजी आशा दे,
नाता एक राम जी से, दूजा नाता तोड़ दे,
साधू संग राम रंग, अंग अंग रंगिये,
काम रस से त्याग प्यारे , राम रस पीजिये,
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
बोलो राम, बोलो सीता राम,
बोलो राम जय जय राम,
मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नाहीं प्यारे, राम तेरे साथ में,
विधि का विधान जान, हानि लाभ सहिए,
जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये,
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
किया अभिमान तो फिर, मान पायेगा,
होगा प्यारे वोही जो श्री राम जी को भायेगा,
फल आशा त्याग शुभ, करम करते रहिये,
जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये,
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
जिन्दगी की डोर सौंप, हाथ दीनानाथ के,
महलों में राखे चाहे झौपड़ी में वास दे,
धन्यवाद निर्विवाद, राम राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये,
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
आशा एक राम जी से,दूजी आशा दे,
नाता एक राम जी से, दूजा नाता तोड़ दे,
साधू संग राम रंग, अंग अंग रंगिये,
काम रस से त्याग प्यारे , राम रस पीजिये,
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, तांही विधि रहिये,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- जागो पहाड़ां वाली तेरा जागण वेळा होया Jago Pahada Wali Tera Jagan Vela Hoya
- जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी Jay Ambe Gouri Maiya Jay Shyam Gauri
- मानों तो मैं गंगा माँ हूँ ना मानो तो बहता पानी Mano To Main Ganga Ma Hu Na Mano
- जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे आ जइयो Jamuna kinare Mero Ganv Sanvare
- राम नाम लड्डू गोपाल नाम घी Raam Naam Laddu Gopal Naam Ghee
- राम जी से जब हनुमान मिल गये भजन Ram Ji Se Jab Hanuman Mil Gaye Bhajan
Author - Saroj Jangir
मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरी, पंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |