जो भजे हरि को सदा सो ही परम पद पावेगा लिरिक्स Jo Bhaje Hari Ko Sada Lyrics
जो भजे हरि को सदा,
सो ही परम पद पावेगा (पायेगा),
देही के माला, तिलक,
और छाप नहीं किसी के,
प्रेम भक्ति के नाथ के मन भायेगा,
जो भजे हरि को सदा,
सो ही परम पद पावेगा,
दिल के दर्पण को सफ़ा कर,
दूर कर अभिमान को,
साथ हो गुरु के चरणों का,
जनम नहीं आयेगा
जो भजें हरि को सदा,
सो ही परम पद पावेगा,
छोड़कर दुनिया के मजे सब,
बैठकर एकान्त में ध्यान धर,
हरि के चरण का,
जनम नहीं आयेगा ,
जो भजे हरि को सदा,
सो ही परम पद पावेगा,
ढृढ़ भरोसा मन में करके,
जो जपें हरि नाम को,
कहता हे ब्रम्हानन्द ,
बीच समायेगा,
जो भजे हरि को सदा,
सो ही परम पद पावेगा,
सो ही परम पद पावेगा (पायेगा),
देही के माला, तिलक,
और छाप नहीं किसी के,
प्रेम भक्ति के नाथ के मन भायेगा,
जो भजे हरि को सदा,
सो ही परम पद पावेगा,
दिल के दर्पण को सफ़ा कर,
दूर कर अभिमान को,
साथ हो गुरु के चरणों का,
जनम नहीं आयेगा
जो भजें हरि को सदा,
सो ही परम पद पावेगा,
छोड़कर दुनिया के मजे सब,
बैठकर एकान्त में ध्यान धर,
हरि के चरण का,
जनम नहीं आयेगा ,
जो भजे हरि को सदा,
सो ही परम पद पावेगा,
ढृढ़ भरोसा मन में करके,
जो जपें हरि नाम को,
कहता हे ब्रम्हानन्द ,
बीच समायेगा,
जो भजे हरि को सदा,
सो ही परम पद पावेगा,
यह एक निर्गुण भजन है जिसमें भक्ति के सबंध में बताया गया है और कहा है की तिलक, माला, छाप आदि सभी आडंबर है जो देह (मानव शरीर) के लिए हैं और इनका भक्ति से कोई लेना देना नहीं है, जैसे बिहारी जी ने (बिहारी सतसई) कहा है की जप माला छापै तिलक, सैर न एकौ काम, मन काँचे नाचै बृथा , साचै राँचे रामु। यानी जब तक मन से भक्ति नहीं की जाती है भक्ति का कोई लाभ नहीं होगा। हृदय के अभिमान को समाप्त करने पर भक्ति भाव प्राप्त हो पाता है। दिल के दर्पण को साफ़ करने से आशय है की स्वंय के होने का अभिमान समाप्त करना। अशीरखुदा हमको ऐसी खुदाई ना दे, के अपने सिवा कुछ दिखाई ना दे बद्र साहेब ने कहा है की। यह अभिमान जब तक समाप्त नहीं कुछ प्राप्त नहीं हो पायेगा। ईश्वर को क्या पसन्द है ? सत्य। दुनियादारी को छोड़कर जब व्यक्ति ईश्वर को याद करता है तभी मालिक की प्राप्ति सम्भव हो सकती है और तभी परम पद (ईश्वर का सानिध्य) प्राप्त हो सकेगा।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तेरा नाम चल रहा है लिरिक्स Tera Naam Chal Raha Hai Lyrics
- राधे राधे राधे कहने की आदत है लिरिक्स Radhey Radhey Kahane Ki Aadat Lyrics
- कोई दुख में करीब ना आया लिरिक्स Koi Dukh Me Karib Na Aaya Lyrics
- कीर्ति सुता के पग पग में प्रयागराज लिरिक्स Kirti Suta Ke Pag Me Lyrics
- कुशल कारीगर ही इनकी पहचान है लिरिक्स Kushal Karigar Hi Bhajan Lyrics
- कर अपना कल्याण सत्संग में आके लिरिक्स Kar Apna Kalyan Bhajan Lyrics