तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए भजन

तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए भजन

 
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए शुकर मनाऊँ मैं लिरिक्स Tera Shukar Manaau Main Datiye Lyrics

तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,
हर साँस मेरी, कृपा है तेरी,
तुझे हरपाल ध्यायूं मैं,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,

इतनी मेरी औकात भी ना थी, तूने दिया है जितना,
जन्मो तक ना उतरेगा माँ, कर्ज़ है तेरा इतना,
कर्ज़ है तेरा इतना,
एहसान हज़ारो है तेरे, क्या क्या गिनवाऊँ मैं,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,
सदके मैं सौ सौ बार, तेरी ममता पे महारानी,
अपने आँचल से पोंछा, मेरी आँखो का पानी,
माँ तूने बस चाहा है,
मैया तूने बस चाहा है, हर पल मुस्कराऊँ मैं,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,

अपनी दया का हाथ हमेशा, मेरे सर पे रखना,
लाल तेरा हूँ, खोटा हूँ या ख़रा, ना मुझे परख़ना,
माँ ना मुझे परखना,
जब तक जीवन ज्योत जले, तेरी जगाऊँ मैं,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,
तेरा शुकर मनाऊँ मैं दातिए, शुकर मनाऊँ मैं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post