तेरी आशिक़ी में जोगी बन कर दर दर के ठोकर लिरिक्स Teri Ashiqi Me Jogi Ban Dar Lyrics
जोगिया, जोगिया, जोगिया,
तेरी आशिक़ी में जोगी बन कर, दर दर के ठोकर खाता हूँ,
बस एक नजर देख मुझे तुझे कब से श्याम बुलाता हूँ,
अब आजा साँवरे, अब आजा साँवरे,
दुनियाँ हँसे मेरी हालत पर, दुनियाँ की परवाह कुछ भी नहीं,
थी इस की खबर मुझको सारी पागल कर देती है आशिक़ी,
तेरे इश्क़ में पाग़ल हो कर मैं, सारी दुनियाँ को हँसाता हूँ,
बस एक नज़र देख मुझे तुझे कब से श्याम बुलाता हूँ,
अब आजा साँवरे, अब आजा साँवरे,
इश्क़ का रोग लगा मुझको, तू इस की दवा दे आकर,
कहीं और नहीं इसकी दवा दुनियाँ में देख लिया जा कर,
इक तेरे पास है इस की दवा, कब से तुझको समझाता हूँ,
बस एक नजर देख मुझे तुझे कब से श्याम बुलाता हूँ,
अब आजा साँवरे, अब आजा साँवरे,
इश्क़ का पागल बन बाबा तेरे दर तक खींच के ले आया,
दीदार तेरा बस हो जाए इतना ही बस पागल ने चाहा,
"शर्मा" (अनिल शर्मा-लेखक) तेरे इश्क़ में नाचता है मैं पागल पन में गाता हूँ,
बस एक नजर देख मुझे तुझे कब से श्याम बुलाता हूँ,
अब आजा सँवारे अब आजा सँवारे,
तेरी आशिक़ी में जोगी बन कर, दर दर के ठोकर खाता हूँ,
बस एक नजर देख मुझे तुझे कब से श्याम बुलाता हूँ,
अब आजा साँवरे, अब आजा साँवरे,
दुनियाँ हँसे मेरी हालत पर, दुनियाँ की परवाह कुछ भी नहीं,
थी इस की खबर मुझको सारी पागल कर देती है आशिक़ी,
तेरे इश्क़ में पाग़ल हो कर मैं, सारी दुनियाँ को हँसाता हूँ,
बस एक नज़र देख मुझे तुझे कब से श्याम बुलाता हूँ,
अब आजा साँवरे, अब आजा साँवरे,
इश्क़ का रोग लगा मुझको, तू इस की दवा दे आकर,
कहीं और नहीं इसकी दवा दुनियाँ में देख लिया जा कर,
इक तेरे पास है इस की दवा, कब से तुझको समझाता हूँ,
बस एक नजर देख मुझे तुझे कब से श्याम बुलाता हूँ,
अब आजा साँवरे, अब आजा साँवरे,
इश्क़ का पागल बन बाबा तेरे दर तक खींच के ले आया,
दीदार तेरा बस हो जाए इतना ही बस पागल ने चाहा,
"शर्मा" (अनिल शर्मा-लेखक) तेरे इश्क़ में नाचता है मैं पागल पन में गाता हूँ,
बस एक नजर देख मुझे तुझे कब से श्याम बुलाता हूँ,
अब आजा सँवारे अब आजा सँवारे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बण ठण बैठ्यो लड़ावे बाबो लाड जी भजन Ban Than Baithyo Ladave Babo Laad
- आज बड़ा शुभ दिन आया है Aaj Bada Shubh Din Aaya Hai
- जो बैठे बॉर्डर पे बाबा छोड़कर के अपना घरबार Jo Baithe Border Pe Baba Chhodkar
- बाबा श्यामधणी को खाटू माही है मोटो दरबार Baba Shyamdhani Ko Bhajan
- जबसे तुम्हे पाया तुम्हे दिल में बसाया भजन Jab Se Tumhe Paya Hai Bhajan
- जय श्री श्याम बोलो Jay Shr Shyam Bolo
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |