तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है किससे करूँ फरियाद लिरिक्स Tere Siva Mera Koi Nahi Hai Lyrics
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है किससे करूँ फरियाद
बाबा साँची कहूं मैं बात
जग में आकर भूल गया मैं
कौन है अपना पराया
इस चक्कर में मुझको ना पड़ना
कस के पकड़ लो हाथ
बाबा साँची कहूं मैं बात
दिलबर मेरे साथ निभाना
बनकर मेरी छाया
इन राहों में कांटे बिछे हैं
कैसे धरूँ मैं पाँव
बाबा साँची कहूं मैं बात
हमने सुना तू भाव का भूखा
भाव कहाँ से लाऊँ
दो आंसू नैनं मेरे और नहीं कुछ हाथ
बाबा साँची कहूं मैं बात
"अणतू" (लेखक) भगत पर कृपा तेरी
माँ को पास बुलाया
पवन की सुध कोई ना लेगा
तुझसे करूँ अरदास
बाबा साँची कहूं मैं बात
बाबा साँची कहूं मैं बात
जग में आकर भूल गया मैं
कौन है अपना पराया
इस चक्कर में मुझको ना पड़ना
कस के पकड़ लो हाथ
बाबा साँची कहूं मैं बात
दिलबर मेरे साथ निभाना
बनकर मेरी छाया
इन राहों में कांटे बिछे हैं
कैसे धरूँ मैं पाँव
बाबा साँची कहूं मैं बात
हमने सुना तू भाव का भूखा
भाव कहाँ से लाऊँ
दो आंसू नैनं मेरे और नहीं कुछ हाथ
बाबा साँची कहूं मैं बात
"अणतू" (लेखक) भगत पर कृपा तेरी
माँ को पास बुलाया
पवन की सुध कोई ना लेगा
तुझसे करूँ अरदास
बाबा साँची कहूं मैं बात
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- ओ बाबा लाज तू रखियो लिरिक्स O Baba Laaj Tu Rakhiyo Lyrics-Shyam Salona
- जब जब मेरा मन घबराता मुझे कुछ भी समझ लिरिक्स Jab Jab Mera Man Ghabrata Lyrics
- नज़र ना आते क्यों ओ मेरे श्याम लिरिक्स Najar Na Aate Kyo O Mere Shyam Lyrics
- ये ग्यारस बिन तेरे दर्शन क्यों बाबा बीत जाती लिरिक्स Ye Gyaras Bin Tere Darshan Lyrics
- भरोसा एक तेरा है सहारा एक तेरा है लिरिक्स Bharosa Ek Tera Hai Sahara Ek Tera Lyrics
- आजा अब तो साँवरे मन कहीं भी ना लागे लिरिक्स Aaja Aub To Sanvare Man Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |