ओ बाबा लाज तू रखियो भजन

ओ बाबा लाज तू रखियो भजन

 
ओ बाबा लाज तू रखियो लिरिक्स O Baba Laaj Tu Rakhiyo Lyrics-Shyam Salona

ओ बाबा लाज तू रखियो, रखियो,
तेरे भरोसे हूँ,
नजरों से दूर ना करियो करियो,
तेरे भरोसे हूँ,
मै ही तेरा, तू है मेरा, सुन ले ओ मेरे साँवरे,

मैंने जब से बाबा तेरे दर पे शीश झुकाया,
हर मुश्क़िल मैं हर विपदा तूने साथ निभाया,
शान से रहता हूँ मैं बाबा,
देखें आज ज़माना,
ओ बाबा लाज तू रखियो, रखियो,
तेरे भरोसे हूँ,
नजरों से दूर ना करियो करियो,
तेरे भरोसे हूँ,
मेरे जीवन की गाड़ी को तू ही श्याम चलाता,
तेरे भजनों को गाकर के मैं परिवार चलाता,
गर कृपा तेरी ना होती,
कुछ ना मै कर पाता
ओ बाबा लाज तू रखियो, रखियो,
तेरे भरोसे हूँ,
नजरों से दूर ना करियो करियो,
तेरे भरोसे हूँ,
बाबा अपनी चौखट से तुम मुझको दूर ना करना,
रहमत अपनी बाबा मुझ पर सदा बनाएँ रखना,
जय कौशिक यह तुमको अपने दिल की बात बताता,
ओ बाबा लाज तू रखियो, रखियो,
तेरे भरोसे हूँ,
नजरों से दूर ना करियो करियो,
तेरे भरोसे हूँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Best खाटू श्याम भजन 2020 | लाज तेरे भरोसे | Laaj Tere Bharose | Shyam Salona
Song: Laaj Tere Bharose
Singer: Shyam Salona (Kota) (9549409990, 9694429990)
Music: Sonu Sharma
Recording: Divine Soul Productions
Special Thanks: Ashish Soni{Kota}
Lyricist: Jai Kaushik (Panchkula)
Video: Swami Films (Kota)
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan) 
यह भी देखें You May Also Like
Next Post Previous Post