तुम बिन मेरी कौन खबर ले गोवर्धन भजन

तुम बिन मेरी कौन खबर ले गोवर्धन गिरधारी भजन

 
तुम बिन मेरी कौन खबर ले गोवर्धन गिरधारी लिरिक्स Tum Bin Meri Koun Khabar Le Lyrics
 
तुम बिन मेरी कौन खबर ले, गोवर्धन गिरधारी,
तुम बिन मेरी कौन ख़बर ले, गोवर्धन गिरधारी।

मोर मुकुट पीताम्बर सोहे, मोर् मुकुट पीताम्बर सोहै,
कुंडल की छवि न्यारी, खबर ले गोवर्धन गिरधारी,
कुंडल की छवि न्यारी
तुम बिन मेरी कौन खबर ले, गोवर्धन गिरधारी,
तुम बिन मेरी कौन ख़बर ले, गोवर्धन गिरधारी।

भरी सभा में द्रौपदी हारी, भरी सभा में द्रौपदी हारी,
राखो लाज हमारी, गोवर्धन गिरधारी,
खबर ले गोवर्धन गिरधारी,
तुम बिन मेरी कौन खबर ले, गोवर्धन गिरधारी,
तुम बिन मेरी कौन ख़बर ले, गोवर्धन गिरधारी।

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर, गिरिधर नागर,
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,
चरण कमल बलिहारी रे,
गोवर्धन गिरधारी, खबर ले गोवर्धन गिरधारी
तुम बिन मेरी कौन खबर ले
गोवर्धन गिरधारी
खबर ले गोवर्धन गिरधारी,
तुम बिन मेरी कौन खबर ले, गोवर्धन गिरधारी,
तुम बिन मेरी कौन ख़बर ले, गोवर्धन गिरधारी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post