तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया लिरिक्स Tune O Kanhaiya Kaisa Jadu Kiya Lyrics
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
बाँसुरी बजा के ये क्या किया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया, कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
ओ मेरे भगवन, तुम बिन जीवन, जैसे बिन प्राणो के हो तन,
तेरी माया में, तेरी छाँया में, करता रहूँ मैं तेरा सुमिरन,
तू ही मेरी बाती तू ही दिया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
राधा ने नचायाँ, मीरा ने बुलाया, करमा (कर्मा बाई) का भोग है खाया,
प्रेम के वश में रुका ना कन्हैया, झट से तू दौड़ा चला आया,
अपना बना के सब दे दिया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया, कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
दास बना के, चरणों से लगा के, तूने मुझे जीना सिखाया,
तेरे ही नज़ारे, देखूँ मैं तो सारे, तू ही मुझे जग में भाया,
"अनिल" (गायक-अनिल शर्मा जी ) कहें भक्तों पे कर दे दया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
तूने ओ कन्हैया, कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
बाँसुरी बजा के ये क्या किया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया, कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
बाँसुरी बजा के ये क्या किया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया, कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
ओ मेरे भगवन, तुम बिन जीवन, जैसे बिन प्राणो के हो तन,
तेरी माया में, तेरी छाँया में, करता रहूँ मैं तेरा सुमिरन,
तू ही मेरी बाती तू ही दिया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
राधा ने नचायाँ, मीरा ने बुलाया, करमा (कर्मा बाई) का भोग है खाया,
प्रेम के वश में रुका ना कन्हैया, झट से तू दौड़ा चला आया,
अपना बना के सब दे दिया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया, कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
दास बना के, चरणों से लगा के, तूने मुझे जीना सिखाया,
तेरे ही नज़ारे, देखूँ मैं तो सारे, तू ही मुझे जग में भाया,
"अनिल" (गायक-अनिल शर्मा जी ) कहें भक्तों पे कर दे दया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
तूने ओ कन्हैया, कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
बाँसुरी बजा के ये क्या किया, ओ कन्हैया,
तूने ओ कन्हैया, कैसा जादू किया,
कान्हाँ कान्हाँ बोले भक्तों का जिया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरी भी अरज सुनलो बनवारी लिरिक्स Araj Sun Lo Banwari Lyrics
- हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियो चित्त लगाय लिरिक्स Hath Jod Vinati Karu Lyrics
- जनम तेरा बातों ही बीत गयो लिरिक्स Janam Tera Bato Hi Beet Gayo Lyrics
- मेरा साथी श्याम सरकार Mera Sathi Shyam Sarkar Lyrics
- Kamal Netra Stotra Lyrics Meaning कमल नेत्र स्तोत्र लिरिक्स मीनिंग
- गाड़ी छूट गई कान्हा टिकट लेट कटवाया लिरिक्स Gadi Chhut Gayi Kanha Lyrics