दिल दिया मैंने उस साँवरे को
दिल दिया मैंने उस साँवरे को
दिल दिया मैंने उस साँवरे को,
दिल के अरमान सँवरने लगे हैं,
अब किसी की जरुरत नहीं है,
दिन अच्छे गुजरने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
उसको देखा नहीं मैंने अब तक,
उसकी सूरत तो दिल में बसी है,
नाम सुनते ही मिलता सकूँ है,
नैनों में सिमटने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
उसकी मुस्कान है ऐसी जालिम,
मैंने दुनियाँ से ऐसा सुना है,
अब तो जीना है उसकी ही हो के,
हम दीवाने से होने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
जादू कर ऐसा दिल को चुरा ले,
दिल किया मैंने उसके हवाले,
"गिन्नी " (गायिका-गिन्नी कौर जी ) को बाँट ता है खजाने,
झोलियाँ हम भी भरने लगे है,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
दिल के अरमान सँवरने लगे हैं,
अब किसी की जरुरत नहीं है,
दिन अच्छे गुजरने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
उसको देखा नहीं मैंने अब तक,
उसकी सूरत तो दिल में बसी है,
नाम सुनते ही मिलता सकूँ है,
नैनों में सिमटने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
उसकी मुस्कान है ऐसी जालिम,
मैंने दुनियाँ से ऐसा सुना है,
अब तो जीना है उसकी ही हो के,
हम दीवाने से होने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
जादू कर ऐसा दिल को चुरा ले,
दिल किया मैंने उसके हवाले,
"गिन्नी " (गायिका-गिन्नी कौर जी ) को बाँट ता है खजाने,
झोलियाँ हम भी भरने लगे है,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- Singer & Writer: Ginny Kaur (Rashmeet Kaur)
- Music: Rocky Singh
- Album: Shyam Tu Ruthe Na / Saath Ye Chhoote Na
- Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
- Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
- Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
