मेरा भरोसा ना हारेगा भजन

मेरा भरोसा ना हारेगा भजन

 
मेरा भरोसा ना हारेगा लिरिक्स Mera Bharosa Na Harega Lyrics

हारेगा ना हारेगा ना हारेगा
मेरा भरोसा ना हारेगा
मेरा श्याम मांझी है मेरा श्याम साथी है
तारेगा वह तारेगा वह तारेगा
मुझको यकीन है मुझे तारेगा

मेरा श्याम सलोना संग में है
जीवन के हर एक रंग में है
मेरे मन की हर एक उमंग में है
मेरे तन की हर तरंग में है
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा
मेरा भरोसा ना हारेगा

मुझको विश्वास तुम्हारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
तू ही तो मेरा सहारा है
तू ही तो मेरा गुजारा है
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा
मेरा भरोसा ना हारेगा

ना नरसी हूं ना मैं नानी हूं
तेरे नाम की मैं तो दीवानी हूं
सच कहता है यह श्याम तेरा
तुझे दिल से अपना मानी हूं
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा
मेरा भरोसा ना हारेगा


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
You may also like...
Next Post Previous Post