मेरा भरोसा ना हारेगा भजन
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा
मेरा भरोसा ना हारेगा
मेरा श्याम मांझी है मेरा श्याम साथी है
तारेगा वह तारेगा वह तारेगा
मुझको यकीन है मुझे तारेगा
मेरा श्याम सलोना संग में है
जीवन के हर एक रंग में है
मेरे मन की हर एक उमंग में है
मेरे तन की हर तरंग में है
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा
मेरा भरोसा ना हारेगा
मुझको विश्वास तुम्हारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
तू ही तो मेरा सहारा है
तू ही तो मेरा गुजारा है
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा
मेरा भरोसा ना हारेगा
ना नरसी हूं ना मैं नानी हूं
तेरे नाम की मैं तो दीवानी हूं
सच कहता है यह श्याम तेरा
तुझे दिल से अपना मानी हूं
हारेगा ना हारेगा ना हारेगा
मेरा भरोसा ना हारेगा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...