मैं हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है
मैं हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है,
मुझे पग-पग पे वो देता सहारा है,
ज़ब जब मैंने इसका नाम लिया,
उसने आके पल में थांम लिया है,
मै हक से कहती हूँ श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं,
तेरी वजह से पूरे हुए हर सपनें हैं,
जो कुछ है पास मेरे,
वो सब तो तुम्हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
उसने आके पल में थाम लिया है,
मै हक़ से कहती हूं श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
हारे हुए को हर कोई बहलाता है,
केवल तू ही उनका साथ निभाता है,
जो थाम लिया तूनें,
कभी ना वो हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
उसने आके पल में थाम लिया है,
मै हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला,
मुझको समझने वाला कोई हक़दार मिला,
"श्याम" (लेखक-श्याम जी अग्रवाल) कहे "गिन्नी"(गायिका-गिन्नी कौर जी ) को,
तूने ही तो सँवारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
उसने आके पल में थाम लिया है,
मै हक़ से कहती हूं श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
मैं हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
उसने आके पल में थाम लिया है,
मै हक़ से कहती हूं श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Shyam Humara Hai- Singer: Ginny Kaur (Rashmeet Kaur)
- Music: Dipankar Saha
- Lyricist: Shyam Agarwal
- Video: Deepak Creations
- Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
- Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
- Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं