इस संसार में तू अकेला आया है अकेला जाएगा भजन
इस संसार में तू अकेला आया है अकेला जाएगा,
यह बोझ तेरा अपना तुझे ही उठाना है, दुजा ना उठाएगा,
इस संसार में तू अकेला आया है,
माँ की ममता है बच्चे को दूध पिलाती,
खुद भूखी रह जाती पर बच्चे को खाना खिलाती,
बुढ़ापे में लेकिन क्या यह काम आएगा,
देखना वक्त आने पर छोड़ चला जाएगा,
इस संसार में तू अकेला आया है,
चैन नहीं था तुझको जब तू बोझा ढ़ो रहा था,
घर पहुँचा तेरा लाडला पालने में सो रहा था,
यह वक़्त है अब तो जरा वहां मरहम लगा दे,
जो कर्ज है तुझ पर तू उसका सूद चुका दे,
इस संसार में तू अकेला आया है,
उस प्यार को ठुकरा दिया जो बचपन से मिला,
उस प्यार को अपना लिया जो कल ही तुझे मिला,
जिस पेड़ की छाया में तूने ज़ीवन बिताया,
उसकी शाखा तू आज है तोड़ कर आया,
इस संसार में तू अकेला आया है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Is Sansar Mein Tu Akela Aaya H ai
Singer: Sukhjit Singh Toni (9896167970) - Music: Binny Narang ( 9991980610)
- Lyrics & Compose: Kushal Tripathi (7720847821)
- Video: Shalini Sharma
- Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं