दिल दीयां गल्लां करांगा तेरे नाळ बह के
दिल दीयां गल्लां करांगा तेरे नाळ बह के भजन
बाबा प्रेम की, प्रेम की, डोरियों से मुझे तू बाँध ले,
श्याम तेरी मेरी, मेरी तेरी, यारियों में होंगे ना फ़ासले,
हो नाराजगी कभी ना श्याम तेरी, मेरे साँवरे सुन ले मेरी,
दिल दीयां गल्लां, हाँ, करांगा तेरे नाळ बह के,
अखियों से अखियां मिला के,दिल दीयां गल्लां, हाँ,
करांगा रोज रोज बह के,
दिल नाळदिल नूं मिला के,
सताए मुझे क्यों, रुलाये मुझे क्यों, यूँही झूठे मुठे नखरे दिखा के,
दिल दीयां गल्लां, हाँ, करांगा तेरे नाळ बह के,
अखियों से अखियां मिला के,
तुझे आँखो में बसा के रखू, पलकों पे बिठा के,
तेरे नाम का नशा, रख अपना बना के,
मैं तेरे हूँ, तेरा हूँ बाबा, ना होने देना दूरियाँ, श्याम,
तू प्यार है मेरा, तू यार है मेरा, बोलो होगा क्या मुझको सता के,
दिल दीयां गल्लां, हाँ, करांगा तेरे नाळ बह के,
अखियों से अखियां मिला के,
मुझे चरणों में बिठा ले, मुझे अपना बना ले,
"टोनी" दास तेरा तू सेवा में लगा ले "चोखानी" (लेखक) तेरा तेरा ही है बाबा,
समझ मजबूरियाँ, तू श्याम,
मैं छोड़ू ना कभी, प्रेम तोड़ूं ना कभी, बोलो होगा क्या मुझको रुला के,
दिल दीयां गल्लां, हाँ, करांगा तेरे नाळ बह के,
अखियों से अखियां मिला के,
श्याम तेरी मेरी, मेरी तेरी, यारियों में होंगे ना फ़ासले,
हो नाराजगी कभी ना श्याम तेरी, मेरे साँवरे सुन ले मेरी,
दिल दीयां गल्लां, हाँ, करांगा तेरे नाळ बह के,
अखियों से अखियां मिला के,दिल दीयां गल्लां, हाँ,
करांगा रोज रोज बह के,
दिल नाळदिल नूं मिला के,
सताए मुझे क्यों, रुलाये मुझे क्यों, यूँही झूठे मुठे नखरे दिखा के,
दिल दीयां गल्लां, हाँ, करांगा तेरे नाळ बह के,
अखियों से अखियां मिला के,
तुझे आँखो में बसा के रखू, पलकों पे बिठा के,
तेरे नाम का नशा, रख अपना बना के,
मैं तेरे हूँ, तेरा हूँ बाबा, ना होने देना दूरियाँ, श्याम,
तू प्यार है मेरा, तू यार है मेरा, बोलो होगा क्या मुझको सता के,
दिल दीयां गल्लां, हाँ, करांगा तेरे नाळ बह के,
अखियों से अखियां मिला के,
मुझे चरणों में बिठा ले, मुझे अपना बना ले,
"टोनी" दास तेरा तू सेवा में लगा ले "चोखानी" (लेखक) तेरा तेरा ही है बाबा,
समझ मजबूरियाँ, तू श्याम,
मैं छोड़ू ना कभी, प्रेम तोड़ूं ना कभी, बोलो होगा क्या मुझको रुला के,
दिल दीयां गल्लां, हाँ, करांगा तेरे नाळ बह के,
अखियों से अखियां मिला के,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Music: Binny Narang (9991980610)
Lyricist: Pramod Chokhani (9453371110)
Video: Shalini Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
