Ma Teri Mamta Se Meethi Nahi Koi Mithai
मैया तू है भोली, मीठी लगे तेरी बोली,
माँ तेरी ममता से मीठी, नहीं कोई मिठाई,
बर्फी इमरती भी खाई, खाई रबड़ी मलाई,
माँ तेरी ममता से मीठी, नहीं कोई मिठाई,
माँ तेरी बोली के आगे चम चम फीकी फीकी लागे,
बेगम लगे बालूशाही, काजू कतली न भाई,
माँ तेरी ममता से मीठी, नहीं कोई मिठाई,
खुरजा की खुरचन भी चखी है
रसगुल्लों की परात रखी है,
दिल कश जलेबी न आई, सौ दफा आजमाई,
माँ तेरी ममता से मीठी, नहीं कोई मिठाई,
मार में भी तैर प्यार छुपा है,
डाँट में लाड दुलार छुपा है,
नैनो में करुणा छुपाई, तेरी जय हो मैया,
माँ तेरी ममता से मीठी, नहीं कोई मिठाईं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं