सांवरिया सरकार भजन
साँवरियाँ सरकार सुनले मेरी दरकार,
भक्तों के पालनहार मैं तेरी जय जयकार करूँ,
बाबा तेरे चरण पडूँ,
ओ नीले घोड़े वाले तेरे हैं खेल निराले,
जो आया तेरे द्वारे उसके हो गए वारे न्यारे,
ओ हारे के सहारे तेरी महिमा अपरम्पार,
सांवरिया सरकार,
तुम कलयुग के अवतारी तुमसे है दुनिया सारी,
वो नैयाँ कभी ना डूबे जिसकी पतवार सवारी,
करते हो तुम सदा ही हम डीनो का उद्धार,
सांवरिया सरकार,
राजा हो चाहे भिखारी सब तेरे दर के पुजारी
तेरी देख छवि अति प्यारी मैं जाऊँ वारी वारी,
ओ सेठों के शहंशाह मुझ पर कर उपकार,
सांवरिया सरकार,
जिसने भी तुझे पुकारा तूने दे दिया सहारा,
"पाठक" (जतिन पाठक जी) तेरी शरण में आया,
अब छोड़ के ये जग सारा,
अर्णव माधव का तुमको प्रभु बारम्बार प्रणाम,
सांवरिया सरकार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|