खम्मा खम्मा लीज्यो जी म्हारे साँवरिया भजन
खम्मा खम्मा ओ जी खम्मा खम्मा,
खम्मा खम्मा लीज्यो जी म्हारों साँवरिया
दरबार आऊँ थारा हुकुम उठाऊ थारी,
हजारी बजाऊं,
खम्मा खम्मा लीज्यो जी म्हारी साँवरिया,
दिल को नजरानों, मैं ल्यायो दीवानों
स्वीकारों सांवरियां,
मैं प्रेमी पुराणों, थे प्रीत पहचानो,
निहारो सांवरियां,
मिले निजरा नजर फिर,
होवे लो असर, थाने साँची मैं बताऊ
खम्मा खम्मा, लीज्यो जी म्हारी साँवरिया,
सेठ थे म्हारां मैं चाकर थारा,
म्हापे जी थारी ठाकरी,
चाकरी थारी शान है म्हारी,
थे ही गोलू की फागडी,
मैं तो जिथे जिथे जाऊँ थारा भजन सुनाऊ,
खम्मा खम्मा लीज्यो जी म्हारे साँवरिया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं