डाकियाँ जा रे लिरिक्स Dakiya Ja Re Bhajan Lyrics : Sanjay Mittal
कुणसे गाँव थारों श्याम बस्यो है, इतनू म्हाने बता दे,
सवेक रे,
अगर तेरे पास है कोई निशाणी, म्हाने तू दिखला दे,
कियाँ जाँऊगा पिछाण, मैं हूँ छोरो अनजाण,
कियाँ श्याम सु होसी मिलण,
डाकियाँ जा रे,
ख़ाटू में है श्याम जी को मंदिर शिखर धजा लहरावे,
डाकिया ओ,
ड्योढ़ी पर हनुमान बिराजे, सेवक चंवर ढुलावे,
बाँके नौबत बाजे द्वार, गूंजे हरदम जय जय कार,
सज धज बैठ्यो श्याम सजन,
डाकिया जा रे,
पहुँच गया दरबार श्याम के, बोलण लाग्यो सन्देश, बाबा ओ,
बण बैठ्यो कद श्याम दीवानों, कुछ ना रयो अंदेशो,
आँखडलया सूं बरसी धार, जियां सावन की फुहार,
देख सांवरिया, बोल्यों यह वचन
डाकिया जा रे,
कह दिज्ये तू जाय सेवक ने, तेरो बुलावो आसी, सेवक रे,
सबकी आस पुराऊं हूँ तो, तूं कइया रह पा सी,
तेरी सारी जाणूं बात, पूरी करस्यूँ मन की आस,
पर बढ़ा मेरे कानी कदम,
डाकिया जा रे,
संदेशो सेवक ने दिज्ये, सेककियाँ राह तेरी निरखें,
सेवक सन्देश ने तरसे,
डाकिया जा रे,
चिट्टी आई है आई है चिट्ठी आई है,
खाटू से चिट्ठी आई है,
बड़े दिनों के बाद, मेरे श्याम धणी को आज,
भगत की याद सताई है,
सुण संदेशो सांवरियां को मनड़ो घणो हरशायो, बाबा ओ,
बँध गया पाँव में घुँघरिया, मन को मोरियो गायो,
म्हारो श्याम बड़ो दिलदार, हो जाओ लेवण ने तैयार,
महिमा गावे है कमल किशन
डाकिया जा रे,
सवेक रे,
अगर तेरे पास है कोई निशाणी, म्हाने तू दिखला दे,
कियाँ जाँऊगा पिछाण, मैं हूँ छोरो अनजाण,
कियाँ श्याम सु होसी मिलण,
डाकियाँ जा रे,
ख़ाटू में है श्याम जी को मंदिर शिखर धजा लहरावे,
डाकिया ओ,
ड्योढ़ी पर हनुमान बिराजे, सेवक चंवर ढुलावे,
बाँके नौबत बाजे द्वार, गूंजे हरदम जय जय कार,
सज धज बैठ्यो श्याम सजन,
डाकिया जा रे,
पहुँच गया दरबार श्याम के, बोलण लाग्यो सन्देश, बाबा ओ,
बण बैठ्यो कद श्याम दीवानों, कुछ ना रयो अंदेशो,
आँखडलया सूं बरसी धार, जियां सावन की फुहार,
देख सांवरिया, बोल्यों यह वचन
डाकिया जा रे,
कह दिज्ये तू जाय सेवक ने, तेरो बुलावो आसी, सेवक रे,
सबकी आस पुराऊं हूँ तो, तूं कइया रह पा सी,
तेरी सारी जाणूं बात, पूरी करस्यूँ मन की आस,
पर बढ़ा मेरे कानी कदम,
डाकिया जा रे,
संदेशो सेवक ने दिज्ये, सेककियाँ राह तेरी निरखें,
सेवक सन्देश ने तरसे,
डाकिया जा रे,
चिट्टी आई है आई है चिट्ठी आई है,
खाटू से चिट्ठी आई है,
बड़े दिनों के बाद, मेरे श्याम धणी को आज,
भगत की याद सताई है,
सुण संदेशो सांवरियां को मनड़ो घणो हरशायो, बाबा ओ,
बँध गया पाँव में घुँघरिया, मन को मोरियो गायो,
म्हारो श्याम बड़ो दिलदार, हो जाओ लेवण ने तैयार,
महिमा गावे है कमल किशन
डाकिया जा रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Name: Dakiya Ja re
Singer Name: Sanjay Mittal
Music : Bijendra Singh (Chauhan)
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सुन ले कन्हैया अरजी हमारी भजन लिरिक्स Sun Le Kanhaiya Araji Hamari Bhajan Lyrics Sanjay Mittal
- कलाई पकड़ले पकड़ता ना कोई भजन लिरिक्स Kalai Pakadle Pakadata Na Koi Bhajan Lyrics
- दिलदार कन्हैयाँ ने मुझको अपनाया है भजन लिरिक्स Dildaar Kanhaiya Ne Mujhko Apnaaya Hai Bhajan Lyrics
- याद क्यों ना आयेगी क्यु ना मुझे रुलाएगी भजन लिरिक्स Yaad Kyo Naa Aayegi Kyu Na Mujhe Lyrics Sanjay Mittal
- हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा भजन लिरिक्स Haare Ke Sahaare Aaja Bhajan Lyrics Sanjay Mittal
- साँवरे दरद सहा ना जाए रे भजन लिरिक्स Sanware Darad Saha Naa Jaye Bhajan Lyrics Sanjay Mittal