संसार मुसाफिर खाना है लिरिक्स Sansar Musafir Khana Hai Lyrics

संसार मुसाफिर खाना है लिरिक्स Sansar Musafir Khana Hai Lyrics

 
संसार मुसाफिर खाना है लिरिक्स Sansar Musafir Khana Hai Lyrics

किस धुन में बैठा बावरे तू किस मद में मस्ताना है,
सोने वाले जाग जा सँसार मुसाफिर खाना है,

क्या लेकर के आया था जग में फिर क्या लेकर जाएगा,
मुट्ठी बांधे आया जग में हाथ पसारे जाना है,
सोने वाले जाग जा संसार मुसाफिर खाना है,

कोई आज गया कोई कल गया कोई चंद रोज में जायेगा
जिस घर से निकल गया पंछी उस घर में फिर नही आना है,
सोने वाले जाग जा संसार मुसाफिर खाना है,
सुत मात पिता बांदव नारी धन धान यही रह जाएगा,
यह चंद रोज की यारी है फिर अपना कौन बेगाना है,
सोने वाले जाग जा संसार मुसाफ़िर खाना है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें