संसार मुसाफिर खाना है लिरिक्स Sansar Musafir Khana Hai
किस धुन में बैठा बावरे तू किस मद में मस्ताना है,
सोने वाले जाग जा सँसार मुसाफिर खाना है,
क्या लेकर के आया था जग में फिर क्या लेकर जाएगा,
मुट्ठी बांधे आया जग में हाथ पसारे जाना है,
सोने वाले जाग जा संसार मुसाफिर खाना है,
कोई आज गया कोई कल गया कोई चंद रोज में जायेगा
जिस घर से निकल गया पंछी उस घर में फिर नही आना है,
सोने वाले जाग जा संसार मुसाफिर खाना है,
सुत मात पिता बांदव नारी धन धान यही रह जाएगा,
यह चंद रोज की यारी है फिर अपना कौन बेगाना है,
सोने वाले जाग जा संसार मुसाफ़िर खाना है,
सोने वाले जाग जा सँसार मुसाफिर खाना है,
क्या लेकर के आया था जग में फिर क्या लेकर जाएगा,
मुट्ठी बांधे आया जग में हाथ पसारे जाना है,
सोने वाले जाग जा संसार मुसाफिर खाना है,
कोई आज गया कोई कल गया कोई चंद रोज में जायेगा
जिस घर से निकल गया पंछी उस घर में फिर नही आना है,
सोने वाले जाग जा संसार मुसाफिर खाना है,
सुत मात पिता बांदव नारी धन धान यही रह जाएगा,
यह चंद रोज की यारी है फिर अपना कौन बेगाना है,
सोने वाले जाग जा संसार मुसाफ़िर खाना है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- अक्षय तृतीया अक्षय लीला Akshay Tratiya Bhajan
- श्रीपंचमी परम मंगलदिन Shripanchmi Param Mangaldin
- भज हूँ रे मन श्री नन्द नंदन अभय चरण Bhaj Hu Re Man Shir Nand Nandan Abhay Charan
- प्रकटव्हे मारग रीति दिखाई लिरिक्स Prakat Vhe Marag Riti Dikhai Bhajan Lyrics
- जिनके हृदय राम रमे उनको काहे की कमी Jinke Hridya Ram Rame Unko Kahe Ki kami
- संसार मुसाफिर खाना है (सोने वाले जाग जा ) Sansar Musafir Khana Hai
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |