ग्यारस को खाटू चलिए भजन
जब हार के जग के लोगों से,
पहुंचा खाटू दरबार,
ग्यारस का दिन था श्याम का,
बैठा था लखदातार,
आया ग्यारस का दिन मतवाला,
आज खाटू को चलिए,
वहां बैठा सभी का रखवाला,
आज खाटू को चलिए,
चर्चा जनाबे में है श्याम सरकार का,
सबको वही है देने वाला,
आज खाटू को चलिए,
कहते हैं सरे लखदातारी,
भर देगा पल में झोलियाँ हमारी,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
हर मुश्किलों में मैंने तुमको पुकारा,
आया ग्यारस का दिन मतवाला,
आज खाटू को चलिए,
सबसे निराला है दरबार श्याम का,
दुनिया में बाजे डंका उसके ही नाम का,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
हर मुश्किलों में मैंने तुमको पुकारा,
आया ग्यारस का दिन मतवाला,
आज खाटू को चलिए,
चौखट पे उसके सर को झुकायेंगे,
मन की मुरादें सोनू नितीश भी पाएँगे,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
हर मुश्किलों में मैंने तुमको पुकारा,
आया ग्यारस का दिन मतवाला,
आज खाटू को चलिए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं