ग्यारस को खाटू चलिए लिरिक्स Gyaras Ko Khatu Chaliye Lyrics

ग्यारस को खाटू चलिए लिरिक्स Gyaras Ko Khatu Chaliye Lyrics

 
ग्यारस को खाटू चलिए लिरिक्स Gyaras Ko Khatu Chaliye Lyrics

जब हार के जग के लोगों से,
पहुंचा खाटू दरबार,
ग्यारस का दिन था श्याम का,
बैठा था लखदातार,

आया ग्यारस का दिन मतवाला,
आज खाटू को चलिए,
वहां बैठा सभी का रखवाला,
आज खाटू को चलिए,
चर्चा जनाबे में है श्याम सरकार का,
सबको वही है देने वाला,
आज खाटू को चलिए,

कहते हैं सरे लखदातारी,
भर देगा पल में झोलियाँ हमारी,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
हर मुश्किलों में मैंने तुमको पुकारा,
आया ग्यारस का दिन मतवाला,
आज खाटू को चलिए,

सबसे निराला है दरबार श्याम का,
दुनिया में बाजे डंका उसके ही नाम का,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
हर मुश्किलों में मैंने तुमको पुकारा,
आया ग्यारस का दिन मतवाला,
आज खाटू को चलिए,

चौखट पे उसके सर को झुकायेंगे,
मन की मुरादें सोनू नितीश भी पाएँगे,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
हर मुश्किलों में मैंने तुमको पुकारा,
आया ग्यारस का दिन मतवाला,
आज खाटू को चलिए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें