देती हैं सहारा दुखियों को माँ त्रिकूट पर्वत वाली
देती हैं सहारा दुखियों को माँ त्रिकूट पर्वत वाली,
माँ वैष्णो जग कल्याणी भरती है झोली खाली,
देती है सहारा दुखियो को माँ त्रिकूट पर्वत वाली,
दुःख सब के वो हरती है सब का मंगल करती,
भरती सब का भण्डार माँ त्रिकूट पर्वत वाली,
देती हैं सहारा दुखियों को माँ त्रिकूट पर्वत वाली,
श्रद्धा से जो भी जावे वो मन चाहा फल पावे,
संकट से देती तार है माँ त्रिकूट पर्वत वाली,
देती हैं सहारा दुखियों को माँ त्रिकूट पर्वत वाली
अमृता शरण में आवे श्रदा के पुष्प चढ़ावे,
शिवांशु शरण में आवे बल बुद्धि माँ से पावे ,
सुन लो माँ मेरी पुकार है माँ त्रिकूट पर्वत वाली,
देती हैं सहारा दुखियों को माँ त्रिकूट पर्वत वाली
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं