जब जब भी बाबा तेरे नैनो से नैन मिलाए लिरिक्स Jab Jab Bhi Baba Tere Naino Se Nain Milaaye Lyrics
जब जब भी बाबा तेरे,नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
याद करूँ मैं मेरा बीता ज़माना,
कोई नहीं था बाबा मेरा ठिकाना,
दर-दर की लाख़ों मैंने ठोकर थी खाई,
दर दर की लाखो मैंने ठोकर थी खाईं,
किस्मत मेरी तेरे दर पे ले आई,
बाँहें फैला के मुझको,,अपने गले से लगाए,
नैना मेरे भर आए,नैना मेरे भर आए,
जिस दिन से थामा बाबा हाथ ये मेरा,
दूर हुआ जीवन का अँधेरा,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
संग संग में रहता मेरे ज्यूँ परछाई,
जान गया कैसे तू, हारे को जित दिलाएं,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
रिश्ता बनाया है तो साथ निभाना,
अपने बेटे को दिल से ना भूलाना,
"श्याम" (श्याम अग्रवाल जी-लेखक) की बाबा बस ये ही तमन्ना,
कृपा तुम्हारी कभी मुझपे हो कम ना,
दिल की ये बातें अपने, दिलबर को जब बतलाएं,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
जब जब भी बाबा तेरे, नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आए,नैना मेरे भर आए,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
याद करूँ मैं मेरा बीता ज़माना,
कोई नहीं था बाबा मेरा ठिकाना,
दर-दर की लाख़ों मैंने ठोकर थी खाई,
दर दर की लाखो मैंने ठोकर थी खाईं,
किस्मत मेरी तेरे दर पे ले आई,
बाँहें फैला के मुझको,,अपने गले से लगाए,
नैना मेरे भर आए,नैना मेरे भर आए,
जिस दिन से थामा बाबा हाथ ये मेरा,
दूर हुआ जीवन का अँधेरा,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
संग संग में रहता मेरे ज्यूँ परछाई,
जान गया कैसे तू, हारे को जित दिलाएं,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
रिश्ता बनाया है तो साथ निभाना,
अपने बेटे को दिल से ना भूलाना,
"श्याम" (श्याम अग्रवाल जी-लेखक) की बाबा बस ये ही तमन्ना,
कृपा तुम्हारी कभी मुझपे हो कम ना,
दिल की ये बातें अपने, दिलबर को जब बतलाएं,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
जब जब भी बाबा तेरे, नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आए,नैना मेरे भर आए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- देता हर दम सांवरे तू हारे का साथ लिरिक्स Deta Har Dum Sanware Lyrics
- मन मुर्ख कब तक जग में जीवन व्यर्थ बितायेगा लिरिक्स Man Murkh Kab Tak Lyrics
- हार गया मैं श्याम हाथ मेरा तू थाम लिरिक्स Haar Gaya Main Shyam Lyrics
- अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं भजन लिरिक्स Achyutam Keshwam Lyrics
- खाटू वाला श्याम जी यो करता कमाल लिरिक्स Khatu Wala Shyam ji Karta Kamal Lyrics
- देगा हमको जल्दी दर्शन खाटू वाला सांवरिया लिरिक्स Dega Hamako Jaldi Darshan Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |