जब जब भी बाबा तेरे नैनो से नैन मिलाए
जब जब भी बाबा तेरे नैनो से नैन मिलाए भजन
जब जब भी बाबा तेरे,नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
याद करूँ मैं मेरा बीता ज़माना,
कोई नहीं था बाबा मेरा ठिकाना,
दर-दर की लाख़ों मैंने ठोकर थी खाई,
दर दर की लाखो मैंने ठोकर थी खाईं,
किस्मत मेरी तेरे दर पे ले आई,
बाँहें फैला के मुझको,,अपने गले से लगाए,
नैना मेरे भर आए,नैना मेरे भर आए,
जिस दिन से थामा बाबा हाथ ये मेरा,
दूर हुआ जीवन का अँधेरा,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
संग संग में रहता मेरे ज्यूँ परछाई,
जान गया कैसे तू, हारे को जित दिलाएं,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
रिश्ता बनाया है तो साथ निभाना,
अपने बेटे को दिल से ना भूलाना,
"श्याम" (श्याम अग्रवाल जी-लेखक) की बाबा बस ये ही तमन्ना,
कृपा तुम्हारी कभी मुझपे हो कम ना,
दिल की ये बातें अपने, दिलबर को जब बतलाएं,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
जब जब भी बाबा तेरे, नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आए,नैना मेरे भर आए,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
याद करूँ मैं मेरा बीता ज़माना,
कोई नहीं था बाबा मेरा ठिकाना,
दर-दर की लाख़ों मैंने ठोकर थी खाई,
दर दर की लाखो मैंने ठोकर थी खाईं,
किस्मत मेरी तेरे दर पे ले आई,
बाँहें फैला के मुझको,,अपने गले से लगाए,
नैना मेरे भर आए,नैना मेरे भर आए,
जिस दिन से थामा बाबा हाथ ये मेरा,
दूर हुआ जीवन का अँधेरा,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
संग संग में रहता मेरे ज्यूँ परछाई,
जान गया कैसे तू, हारे को जित दिलाएं,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
रिश्ता बनाया है तो साथ निभाना,
अपने बेटे को दिल से ना भूलाना,
"श्याम" (श्याम अग्रवाल जी-लेखक) की बाबा बस ये ही तमन्ना,
कृपा तुम्हारी कभी मुझपे हो कम ना,
दिल की ये बातें अपने, दिलबर को जब बतलाएं,
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए,
जब जब भी बाबा तेरे, नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आए,नैना मेरे भर आए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
