भगतों के घर भी सँवारे आते रहा करो भजन
राम कृपा दिखला दे तो, ये संत मिलन हो जाता है,
और संत दया दिखलादे तो,भगवंत मिलन हो जाता है,
भगतों के घर भी सँवारे आते रहा करो,
दर्शन के नैन बावरे दर्शन दिया करो,
भगतो के घर भी सँवारे आते रहा करो,
कुछ न घटेगा आप का आ कर तो देख ले,
पलके बिछाई हमने तेरे लिए,
खाली पड़ा है दिल मेरा इस में आके रहो,
दर्शन के नैन बाँवरे दर्शन दिया करो,
कहते है प्रेम से प्रभु छिलके भी खा गये,
सुदामा के तन्दुलों में,दखल न थी प्रेम था,
अरे मालिनी कब्जा की कोई,
शकल ना थी प्रेम था,
धन्य की पूजा में कोई,
अकल ना थी प्रेम था,
बाई मीरा के कीर्तन में,
नक़ल ना थी प्रेम था
तंदुल सुदामा यार के गिरधर को भा गये,
भीलनी के जूंठे बेर प्रभु खाते रहा करो,
दर्शन के नैन बाँवरे दर्शन दिया करो,
भगतो की शान आप हो भगतों को मान हो,
भगतो की जिंदगी तुम्ही तन मन प्राण हो,
तेरे नाम की हमे प्रभु मस्ती दिया करों,
दर्शन के नैन बाँवरे दर्शन दिया करो,
माना तुम्हारें चाहने वाले अनेक हैं,
उन पगलो की बीड में "बिन्नू" (बिन्नू जी-लेखक) भी एक हैं,
तेरी दया का पात्र हु मुझपर दया करो,
दर्शन के नैन बाँवरे दर्शन दिया करो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं