झोली भर भर देता है ये मेरा लखदातार लिरिक्स Jholi Bhar Deta Hai Ye Mera Lakhdatar Lyrics
भक्ति भाव से बाबा मैं तुझको रिझाती हूँ
कर दे कर दे मेहर तू करदे मैं ये फरियाद सुनती हूँ
श्याम मंदिर के देख नज़ारे महिमा अपरम्पार
झोली भर भर देता है ये मेरा लखदातार
हारे को सहारा दे ये रोते को दे खुशियां
इसीलिए झुकती है देखो सारी आज है दुनिया
याद मैं तुझको करके बाबा लिखती हूँ अब चिट्टियां
तू सुनले मेरी पुकार
झोली भर भर देता है ये मेरा लखदातार
रींगस से हम खाटू जाते लेकर तेरा निशान
पग पग चलकर बाबा हम तो लेते तेरा नाम
बच्चो के कष्टों को हरना बाबा तेरा काम
लो आ गई तेरे द्वार
झोली भर भर देता है ये मेरा लखदातार
भजनो की माला को लेकर आई तेरे द्वारे
तेरी वर्तिका मेरे बाबा तुझको ही तो पुकारे
अश्क़ो से मेरे ये आंसू तेरे चरण पखारे
मैं भूल गई संसार
झोली भर भर देता है ये मेरा लखदातार
कर दे कर दे मेहर तू करदे मैं ये फरियाद सुनती हूँ
श्याम मंदिर के देख नज़ारे महिमा अपरम्पार
झोली भर भर देता है ये मेरा लखदातार
हारे को सहारा दे ये रोते को दे खुशियां
इसीलिए झुकती है देखो सारी आज है दुनिया
याद मैं तुझको करके बाबा लिखती हूँ अब चिट्टियां
तू सुनले मेरी पुकार
झोली भर भर देता है ये मेरा लखदातार
रींगस से हम खाटू जाते लेकर तेरा निशान
पग पग चलकर बाबा हम तो लेते तेरा नाम
बच्चो के कष्टों को हरना बाबा तेरा काम
लो आ गई तेरे द्वार
झोली भर भर देता है ये मेरा लखदातार
भजनो की माला को लेकर आई तेरे द्वारे
तेरी वर्तिका मेरे बाबा तुझको ही तो पुकारे
अश्क़ो से मेरे ये आंसू तेरे चरण पखारे
मैं भूल गई संसार
झोली भर भर देता है ये मेरा लखदातार
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- Music: Arjun Tandan
- Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
- Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
- Label: Yuki