जयति जय गोविन्द माधव भजन

जयति जय गोविन्द माधव भजन

 
जयति जय गोविन्द माधव लिरिक्स Jayati Jay Govind Madhav Lyrics

जयति जय गोविन्द माधव, जय जय राधे श्याम,
पतित पावन मुक्तिकारक साँचों तेरो नाम,

जो मनुज आवे शरण, पावे अजर विश्राम,
शुभ चरण की धुल से पूरण होवे काम,

जो भजन में ही रमे, मन को करे निष्काम,
उसके जीवन में झरे आनंद आठों याम,

दीन बंधु हे दया मय,  दीन को लो थाम,
कृपा कर अपनाइए, दीजिये मंगल धाम,

राधा वल्लभ कृष्ण की शोभा है अभिराम,
मोहिनी की इस छवि को कोटि कोटि प्रणाम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

Bhajan - Jayati Jay Jay Govind Madhav
Singer - Poonam Raj
Label : Sanskar Bhajan 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post