जिनके लिए तूने लिया अवतार भजन
जिनके लिए तूने लिया अवतार भजन
श्री श्याम का इक जयकारा
जिनके लिए तूने लिया अवतार
संकट में है अब वो संसार
कर दो कृपा अब सरकार
कहलाते हो तुम लखदातार
कैसे बता हम तुम तुमको मनाएं
तू ना सुने तो किसको सुनाएं
आजा आजा तारणहार
सुन ले अब ये करुण पुकार
हारे के साथी अब बन जाओ
अपना प्रभु तुम वचन निभाओ
संकट बड़ा ये गहरा है बाबा
आकर नैया पार लगाओ
अब तो प्रभु सबको दिखलाओ
करते हो हमसे कितना प्यार
भाव भरे हो आँख में आंसू
दर्द भरा हो तराना
दीन दयालु रुक नहीं सकता
श्यान को पड़ता आना
लीले पे चढ़के जल्दी से आओ
चिंता सारी दूर भगाओ
संकट के इस दानव पे बाबा
अपना तुम इक तीर चलाओ
मोर छड़ी लहरा कर बाबा
दुनिया का कर दो उपचार
आस का दीपक टूट ना जाए
विश्वास बाबा छूट ना जाए
भक्तों को है बस तेरा सहारा
बाबा कहीं तू रूठ ना जाए
गलती क्षमा करो मदन मुरार
टोनी खड़ा दोनों हाथ पसार
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे
विश्वास रख श्याम प्रेमी वह दिन फिर आएंगे
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
श्यामजी, तारणहार बनकर आकर नैया पार लगाएं, और माया के इस दानव पर अपना त्रिशूल चला कर दुनिया का उपचार करें। मोर छड़ी लहराकर श्याम की लीला का स्मरण कराते हुए प्रार्थना की गई है कि विश्वास टूटने न पाए, और भक्तों के हृदय में आशा का दीपक कभी बुझने न पाए। श्याम की कृपा से कोई विपदा बड़ी नहीं रह जाती, और प्रेमी उनके प्रेम की शक्ति से हर गिरावट और हार को पार कर सफलता और कल्याण का अनुभव करेंगे।
संकटों की गहराई में भी यह भजन आशा और विश्वास की चमक बनाए रखता है, जो जीवन की कठिनाइयों में भी मनुष्य को साहस और शक्ति प्रदान करता है, और भक्त को हृदय और आत्मा की गहराई से श्याम की दयालुता पर भरोसा होता है।
Provided to YouTube by Bhakti Sadhna
Jinke Liye Tune Liya Avtar ·
Singer : Sukhjeet Singh Toni
Jinke Liye Tune Liya Avtar
℗ Bhakti Sadhna
Released on: 2020-08-22
Composer: Binny Narang
Lyricist: Sukhjeet Singh Toni
Auto-generated by YouTube.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
