दिल गलती कर बैठा है कृष्णा भजन
दिल गलती कर बैठा है कृष्णा भजन
दिल गलती कर बैठा है
गलती कर बैठा है दिल
श्याम तेरे बिन रहना
तेरे बिन रहना मुश्किल
नैना तुमसे लड़ गए मेरे
श्याम हमारा अब क्या होगा
बोल कन्हैया कन्हैया
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया
मेरी सुध बुध बिसरा के
मेरे दिल को रोग लगा के
जाने अब कहाँ छिपा है
कन्हैया नैन लड़ा के
समझे ना दिल पागल मेरे
श्याम हमारा अब क्या होगा
नैनो से नैन मिलाओ
अब हमको दर्श दिखाओ
दीवाने हम तेरे बाबा
हमको यू ना तरसाओ
तेरे दर्शन बिन मेरे
श्याम हमारा अब क्या होगा
हम हार गए तुम जीते
तुम जीत गए हम हारे
अब तुमको आना होगा
तुम हो हारे के सहारे
गर तू ना आया मेरे
श्याम हमारा तब क्या होगा
गलती कर बैठा है दिल
श्याम तेरे बिन रहना
तेरे बिन रहना मुश्किल
नैना तुमसे लड़ गए मेरे
श्याम हमारा अब क्या होगा
बोल कन्हैया कन्हैया
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया
मेरी सुध बुध बिसरा के
मेरे दिल को रोग लगा के
जाने अब कहाँ छिपा है
कन्हैया नैन लड़ा के
समझे ना दिल पागल मेरे
श्याम हमारा अब क्या होगा
नैनो से नैन मिलाओ
अब हमको दर्श दिखाओ
दीवाने हम तेरे बाबा
हमको यू ना तरसाओ
तेरे दर्शन बिन मेरे
श्याम हमारा अब क्या होगा
हम हार गए तुम जीते
तुम जीत गए हम हारे
अब तुमको आना होगा
तुम हो हारे के सहारे
गर तू ना आया मेरे
श्याम हमारा तब क्या होगा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
