कैसे होगी तेरे होते मेरे हार सांवरे
कैसे होगी तेरे होते मेरे हार सांवरे
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार सांवरे
बनकर के माझी चला रहा तू मेरी नाँव रे,
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार,
मेरे लिए तो बंद थी दुनिया की सब राहें,
हारे को जीत दिलाई फैलाकर तूने बाहें
वह सूख गए दर्द और गम के दुनिया के घाव रे
बनकर के माझी चला रहा तू मेरी नांव रे,
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार,
रहता तूं मुझसे दूर है पर दिल से दूर नहीं
तेरे रहते मेरे बाबा मैं मजबूर नहीं
मेरे सर पर हमेशा रखता तू प्यार की छांव रे
बनकर के माझी चला रहा तू मेरी नाव रे
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार,
हमदम बस अब तो तू मेरा और तू ही हमसफ़र
मैं बड़ी हूं किस्मत वाली मुझ पर तेरी है नजर
इस श्याम के पास है केवल भजनों के भाव रे
बनकर के माझी चला रहा तू मेरी नाव रे
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार,
बनकर के माझी चला रहा तू मेरी नाँव रे,
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार,
मेरे लिए तो बंद थी दुनिया की सब राहें,
हारे को जीत दिलाई फैलाकर तूने बाहें
वह सूख गए दर्द और गम के दुनिया के घाव रे
बनकर के माझी चला रहा तू मेरी नांव रे,
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार,
रहता तूं मुझसे दूर है पर दिल से दूर नहीं
तेरे रहते मेरे बाबा मैं मजबूर नहीं
मेरे सर पर हमेशा रखता तू प्यार की छांव रे
बनकर के माझी चला रहा तू मेरी नाव रे
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार,
हमदम बस अब तो तू मेरा और तू ही हमसफ़र
मैं बड़ी हूं किस्मत वाली मुझ पर तेरी है नजर
इस श्याम के पास है केवल भजनों के भाव रे
बनकर के माझी चला रहा तू मेरी नाव रे
कैसे होगी तेरे होते मेरी हार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Kaise Hogi Tere Hote
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
