सुन ले सांवरियाँ सरकार भजन लिरिक्स

सुन ले सांवरियाँ सरकार लिरिक्स Sun Le Sanvariya Sarkar Lyrics

 
सुन ले सांवरियाँ सरकार लिरिक्स Sun Le Sanvariya Sarkar Lyrics
 
मुश्किल में है ये ज़िंदगानी,
मेरी आँखों से बहता पानी,
हमको तेरी दरकार सुनले सांवरिया सरकार,
करदो हम पे भी कुछ मेहरबानी,
मेरी आँखों से बहता पानी,

हो रहा है ये क्या कुछ ना आता समझ क्या करूँ,
सहा जाता नहीं कहा जाता नहीं क्या करूँ,
हम तो हुए लाचार पाया जाए नहीं पार,
बड़ी दुःख भरी अपनी कहानी,
हमको तेरी दरकार आजा सांवरिया सरकार,
करदो हम पे भी कुछ मेहरबानी,
मेरी आँखों से बहता पानी,

लड़ते लड़ते प्रभु अपने ही आप से थक गए,
आँख के अश्क भी बहते बहते मेरे थम गए,
कोई सूझे ना डगर ना है कोई हम सफ़र ,
मेरी पीर है तुमको मिटानी,
हमको तेरी दरकार आजा सांवरिया सरकार,
करदो हम पे भी कुछ मेहरबानी,
मेरी आँखों से बहता पानी,

सबकी सुनते हो तुम अब मेरी भी सुनो सांवरे,
चाहे जैसा भी हूँ मैं तुम्हारा ही हूँ सांवरे,
तेरे मोहित की पुकार आ जाओ ना एक बार,
मेरी प्रीत है तुमसे पुरानी,
हमको तेरी दरकार आजा सांवरिया सरकार,
करदो हम पे भी कुछ मेहरबानी,
मेरी आँखों से बहता पानी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song: Sunle Sanwariya Sarkar
  • Singer& Music: Bijender Chauhan
  • Lyrics : Alok Gupta "Mohit"
  • Video: Anil Kumar
  • Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
  • Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
  • Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें