मस्ती भोले नाथ की छाई आनंद ले रहे कावड़ियाँ भजन

मस्ती भोले नाथ की छाई आनंद ले रहे कावड़ियाँ Masti Bhole Nath Ki Chhai Aanand Bhajan

 
मस्ती भोले नाथ की छाई आनंद ले रहे कावड़ियाँ लिरिक्स Masti Bhole Nath Ki Chhai Aanand Lyrics

मस्ती भोले नाथ की छाई आनंद ले रहे कावड़ियाँ,
हरिद्वार में बम बम भोले बोले कावड़ियाँ रे,
पावन धारा गंगा माँ की डुबकी ले रहे कावड़ियाँ,
मस्ती भोले नाथ की छाई आनंद ले रहे कावड़ियाँ,

भोले शंख रूप में डोले डमरू वाले कावड़ियाँ,
तेरे होजा पुराण काम दर्शन करले कावड़ियाँ,
मस्ती भोले नाथ की छाई आनंद ले रहे कावड़ियाँ,

भवर कलम चलावे प्यारे प्यारे कावड़ियाँ,
संध्या कैसे धूम मचावे ठुमका करे कावड़ियाँ,
मस्ती भोले नाथ की छाई आनंद ले रहे कावड़ियाँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें