श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार भजन

श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार भजन

 
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स Shyam Tere Hi Bharose Mera Parivar Lyrics

श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
तू ही मेरी नाव का मांझी तू ही पतवार है
श्याम तेरे ही भरोसे ...........

हो अगर अच्छा मांझी नाव फिर पार होती
किसी भी बीच भंवर में फिर ना दरकार होती
अब तो तेरे ही हवाले मेरा घर बार है
श्याम तेरे ही भरोसे ...........

मैंने अब छोड़ी चिंता तेरा जो साथ पाया
तुमको जब भी पुकारा अपने ही पास पाया
मुझपे एहसान तेरा कान्हा बेशुमार है
श्याम तेरे ही भरोसे ...........

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

Song: Shyam Tere Hi Bharose 
Singer: Raju Mehra
Music: Dipankar Saha
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary (Banwari Ji) 
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post