मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल रामायण लिरिक्स Mere Lakhan Dulare Bol Kachu Bol Ramayan Lyrics
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,
भैया भैया कह के, भैया भैया कह के,
रस प्राणों में घोल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
इस धरती पे और ना होगा,
मुझ जैसा हत भागा,
मेरे रहते बाण शक्ति का,
तेरे तन में लागा,
जा नहीं सकता तोड़ के ऐसे,
मुझसे नेह का धागा,
मैं भी अपने प्राण तजूँगा,
आज जो तू नहीं जागा,
अंखियो के तारे, अखियों के तारे,
लल्ला अंखियाँ तू खोल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,
बीती जाए रेन पवनसुत,
क्यों अब तक नहीं आए,
बुझता जाए आस का दीपक,
मनवा धीर गंवाए,
सूर्य निकलकर सूर्य वँश का,
सूर्य डुबो ना जाए,
बिना बुलाये बोलने वाला,
बोले नहीं बुलाये,
चुप चुप रहके, चुप चुप रह के,
मेरा धीरज ना तौल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,
भैया भैया कह के भैया भैया कह के,
रस प्राणों में घोल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,
भैया भैया कह के, भैया भैया कह के,
रस प्राणों में घोल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
इस धरती पे और ना होगा,
मुझ जैसा हत भागा,
मेरे रहते बाण शक्ति का,
तेरे तन में लागा,
जा नहीं सकता तोड़ के ऐसे,
मुझसे नेह का धागा,
मैं भी अपने प्राण तजूँगा,
आज जो तू नहीं जागा,
अंखियो के तारे, अखियों के तारे,
लल्ला अंखियाँ तू खोल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,
बीती जाए रेन पवनसुत,
क्यों अब तक नहीं आए,
बुझता जाए आस का दीपक,
मनवा धीर गंवाए,
सूर्य निकलकर सूर्य वँश का,
सूर्य डुबो ना जाए,
बिना बुलाये बोलने वाला,
बोले नहीं बुलाये,
चुप चुप रहके, चुप चुप रह के,
मेरा धीरज ना तौल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,
भैया भैया कह के भैया भैया कह के,
रस प्राणों में घोल,
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- पारस रे तेरी कठिन डगरियां लिरिक्स Paras Teri Kathin Dagariya Lyrics Ravindra Jain
- रामायण भजन सीताराम दरष रस बरसे लिरिक्स Ramayan Bhajan Sita Ram Daras Ras Barse Lyrics
- रामायण भजन राम सिया युग युग के साथी लिरिक्स Ramayan Bhajan Ram Siya Yug Yug Ke Sathi Lyrics
- राम भक्त ले चला रे राम की निशानी लिरिक्स Ram Bhakt Le Chale Re Ram Ki Nishani Lyrics
- राम भक्त ले चला रे राम की निशानी लिरिक्स Ram Bhakt Le Chala Re Ram Ki Nishani Lyrics
- रे मन कृष्ण नाम कहि लीजै भजन लिरिक्स Re Man Krishna Naam Kahi Lije Bhajan Lyrics