काहे तेरी अखियों में पानी

काहे तेरी अखियों में पानी भजन उस्मान मीर

जोगनियां का भेष बनाके,
तुम्हे पुकारूँ मोहन,
रख लो लाज मेरी कान्हां,
बन गई तेरी जोगन,
काहे तेरी अखियों में पानी,
काहे तेरी अखियों में पानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी, दीवानी, दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी।


हँस के तू पिले विष का प्याला,
हँस के तू पिले विष का प्याला,
तोहे क्या डर तोरे संग गोपाला,
तोहे क्या डर तोरे संग गोपाला,
तेरे तन की ना होगी हानि,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी, दीवानी, दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी।

सबके लिए मैं मुरली बजाऊँ,
सबके लिए मैं मुरली बजाऊँ,
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ,
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ,
सिर्फ राधा नहीं मेरी रानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी, दीवानी, दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी।

प्रीत में भक्ति जब मिल जाए,
प्रीत में भक्ति जब मिल जाए,
जग तो क्या ये सृष्टि हिल जाए,
जग तो क्या ये सृष्टि हिल जाए,
झुक जाए अभिमानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी, दीवानी, दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी।

काहे तेरी अखियों में पानी,
काहे तेरी अखियो में पानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी, दीवानी, दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


Krishna Diwani (Official Video) | Janmashtami Special | Bhajan | Osman Mir

"कृष्ण दीवानी मीरा, श्याम दीवानी" यह पंक्ति मीरा की दिव्य भक्ति और प्रेम को दर्शाती है, जिसमें वे पूरी तरह से कृष्ण की आत्मा से जुड़ी हैं। मीरा ने संसार की सभी बंधनों, समाज की परंपराओं, और मान्यताओं को त्याग कर कृष्ण के प्रेम में पूरी तरह लीन हो गईं। उनके प्रेम को दीवानीपन कहा जाता है क्योंकि यह सामान्य प्रेम से परे, पूर्ण और निःस्वार्थ था।

मीरा का प्रेम केवल एक साधारण प्रेम नहीं था, बल्कि वह भक्ति का परम स्वरूप था, जिसमें पूरी सृष्टि झुक जाती है। भजन में यह भी कहा गया है कि मीरा केवल राधा की तरह कृष्ण की रानी ही नहीं, बल्कि पूरे जग के लिए मुरली बजाने वाली हैं जो सभी को नृत्य के माध्यम से आध्यात्मिक आनंद से भरती हैं। प्रेम और भक्ति का ऐसा मिलन उनके जीवन और गीतों में साफ झलकता है। 

Singer & Composer: Osman Mir
Music: Krunal Parmar
Programing: Krunal Parmar
Recorded @ O.M. Digital
Mixing & Mastering: Rakesh Desai @Station M
Video & Editing: Dipak Joshi & Ashish Solanki

 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post