मुश्किल है सहन करना, ये दरद जुदाई का, मुझे कुछ तो बता प्यारे, कारण रुसवाई का, मुश्क़िल है सहन करना,ये दर्द जुदाई का, मुझे कुछ तो बता प्यारे, कारण रुसवाई का,
झूठे तेरे वादो पे, एतबार क्या हमनें, तेरी कृपा को सुन कर ही,अरे प्यार किया हमने कन्हैया, कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी, तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारीं, ना हम होते मुलज़िम,ना तुम होते हाकिम, ना घर घर में होती इबादत तुम्हारी, गरीबों की दुनिया है आबाद तुमसे,
गरीबों से है बादशाहत तुम्हारी, तुम्हारीं उलफत के यह दृग बिन्दु है ये, तुम्हे सौंपते अमानत तुम्हारी, झूठे तेरे वादो पे, एतबार क्या हमनें, तेरी कृपा को सुन कर ही,अरे प्यार किया हमने, तुझे प्यार किया हमने, क्या यही मिलता, इस प्रीत लगाई का, मुझे कुछ तो बता प्यारे,कारण रुसवाई का, मुश्किल है सहन करना, ये दरद जुदाई का,
ग़र नज़र में अवगुण थे तो,क्यों अपनाया था, ये प्रीत ना निभ सकती, पहले ना बताया था, ऐ कन्हैयाँ ,सब कुछ ले के परीक्षा है लेते, अब कौन सी रह चले सन्सारी, अरे ऐसा मोहक जाल बिछाये,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Sadhvi Purnima Ji Bhajan Lyrics Hindi
भैया थक कर रह गई बुद्धि बिचारी, अरे ऐसा मोहक जाल बिछाये, भैया थक कर रह गई बुद्धि बिचारी, सोच समझ कर सौदा किजे, ये नंद का लाल बड़ा व्यापारी, गर नज़र में अवगुण थे तो, क्यों अपनाया था,ये प्रीत ना निभ सकती, पहले ना बताया था,पहले ना बताया था, मौका तो दिया होता,मेरे मीत सफाई का, मुझे कुछ तो बता प्यारे,कारण रुसवाई का, मुश्किल है सहन करना, ये दरद जुदाई का,
तुम सा कोई मिल जाता,तो ढूंढ लिए होते, क्यों प्यार तुम्हे करते,क्यों तेरे लिए रोते, तजते घर बार व्यथा हम क्यों, गर मोहन तेरा इशारा ना होता,
रहते हम भी भवसागर में है, गर पहले किसी को उबारा ना होता, इस प्रेम के पंथ में हे प्रभु, सर देकर भी छुटकारा ना होता, हम रोते ही क्यों बिलखा करके, गर तू मन प्राण हमारा ना होता, तुझसे में क्या कहू,तेरे सामने मेरा हाल है, तेरी एक नजर की बात है,मेरा जिंदगी का सवाल है, तुम सा कोई मिल जाता,तो ढूँढ लिए होते, क्यों प्यार तुम्हे करते,क्यों तेरे लिए रोते, क्यों तेरे लिए रोते,मुख मोड़ के क्यों बैठे, क्या मान खुदाई का,मुझे कुछ तो बता प्यारे, कारण रुसवाई का,मुश्किल है सहन करना, ये दरद जुदाई का, मुश्किल है सहन करना,ये दर्द जुदाई का, मुझे कुछ तो बता प्यारे,कारण रुसवाई का, मुश्किल है सहन करना,ये दरद जुदाई का,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.