ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे भजन
ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे भजन
ऐ मेरे श्याम, इनायत कर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे,
मैंने दुःख दर्द उठाए हैं बड़े,
अब तो सुख चैन से जी लूं,
मुझे ऐसा वर दे।।
देख लिया ये सारा जहां,
मीत ना कोई तुमसा यहां,
तू ही बता मैं जाऊं कहां,
मेरा तो ये सर,
है झुका यहीं पर,
नहीं कोई और ठिकाना,
अपना ये हाथ तू सर पर धर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे।।
सब पर करुणा बरसाता तू,
सबकी उलझन सुलझाता तू,
सुख का गुलशन महकाता तू,
तेरा तो परम,
बस है ये धरम,
दुखियों के दर्द मिटाना,
इस दुखी दीन के भी दुःख हर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे।।
बड़े दुखों का खाया हूं मैं,
दुनिया का ठुकराया हूं मैं,
तेरी शरण अब आया हूं मैं,
दे नाम का धन,
गजेसिंह गगन,
छू लेगा ये भजन सुहाना,
भक्ति भावों के तू इसे वर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे।।
ऐ मेरे श्याम, इनायत कर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे,
मैंने दुःख दर्द उठाए हैं बड़े,
अब तो सुख चैन से जी लूं,
मुझे ऐसा वर दे।।
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे,
मैंने दुःख दर्द उठाए हैं बड़े,
अब तो सुख चैन से जी लूं,
मुझे ऐसा वर दे।।
देख लिया ये सारा जहां,
मीत ना कोई तुमसा यहां,
तू ही बता मैं जाऊं कहां,
मेरा तो ये सर,
है झुका यहीं पर,
नहीं कोई और ठिकाना,
अपना ये हाथ तू सर पर धर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे।।
सब पर करुणा बरसाता तू,
सबकी उलझन सुलझाता तू,
सुख का गुलशन महकाता तू,
तेरा तो परम,
बस है ये धरम,
दुखियों के दर्द मिटाना,
इस दुखी दीन के भी दुःख हर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे।।
बड़े दुखों का खाया हूं मैं,
दुनिया का ठुकराया हूं मैं,
तेरी शरण अब आया हूं मैं,
दे नाम का धन,
गजेसिंह गगन,
छू लेगा ये भजन सुहाना,
भक्ति भावों के तू इसे वर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे।।
ऐ मेरे श्याम, इनायत कर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे,
मैंने दुःख दर्द उठाए हैं बड़े,
अब तो सुख चैन से जी लूं,
मुझे ऐसा वर दे।।
Mere Mehboob Kayamat Hogi || Hey Mere Shyam || @TrioMusic2.0
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
