सीता राम चरित अति पावन रामायण भजन लिरिक्स

सीता राम चरित अति पावन रामायण हिंदी भजन लिरिक्स  Ramayan Bhajan Sita Ram Charit Ati Pawan Lyrics

 
सीता राम चरित अति पावन रामायण हिंदी भजन लिरिक्स Ramayan Bhajan Sita Ram Charit Ati Pawan Lyrics

सीता राम चरित अति पावन,
मधुर सरस और अति मन भावन,

पुनि पुनि कितने हो सुने सुनाये,
हिये की प्यास बुझत ना बुझाये,

सीता राम चरित अति पावन,
मधुर सरस और अति मन भावन,
***
Sitaram charit ati pavan,
Madhur saras aur ati mann bhavan,
Puni puni kitane ho sune sunae,
Phir bhi pyaas bujat na bujae,

Sitaram charit ati pavan,
Madhur saras aur ati mann bhavan,


 Sitaram Charit Ati Paavan · Anand Kumar C.
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

3 टिप्पणियां

  1. बहुत सुँदर कार्य..🙏
    बस युँ ही प्रभु राम से संबंधित अच्छे अच्छे हर संकलन को प्रदान करते रहें..🚩🚩🚩🚩🚩
  2. बहुत सुँदर ..🙏
    प्रभु राम के कार्य करने में जितनी भी तारीफ की जाये कम है..
    युँ ही आगे भी आप निरंतर करते रहें... 🚩जय श्री राम 🚩
  3. राम राम जी
    राम मंदिर तो बन रहा है पर क्या गारंटी है हिंदुओं की आने वाले समय में भी राम मंदिर को सुरक्षित रख पाएंगे हम लोग
    देश के गद्दार और आतंकवादी विचारधारा के लोग अभी से कह रहे हैं कि आज हम 30 परसेंट हैं कल को हम 50 परसेंट होंगे तो राम मंदिर को तोड़ देंगे और उसके समर्थन में कांग्रेश सपा जैसी पार्टी आतंकवादियों का साथ दे रही हैं और खुलकर उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार ही हमारा और हमारे मंदिरों का बचाव है तो आज से हम सभी देश के गद्दारों का आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार करेंगे और भारत सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करेंगे जिससे हम और हमारे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह जाएं जागो और जगाओ हिंदुओं प्लीज