तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं Tu Bulata Rahe Aur Main Aata Rahu Bhajan
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
बैठ तस्वीर तेरी के मैं सामने मैं रिझाऊं तुझे
कुछ तेरी सुनु कुछ अपनी भी दिल की सुनाऊँ तुझे
हाल ए दिल के ज़ख़्म मैं दिखाता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
एक तू ही तो है जो सब जानता क्या है दिल में मेरे
दूर तूने किया तो मैं जी न सकूंगा एक पल भी तेरे
ज़िन्दगी तेरे दर पे बिताता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
तेरा ,मेरा ये रिश्ता सदा सांवरे यूँ ही चलता रहे
राधे को प्यार तेरा सदा सांवरे यूँ ही मिलता रहे
तुझको भजनो से अपने रिझाता रहूं
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
बैठ तस्वीर तेरी के मैं सामने मैं रिझाऊं तुझे
कुछ तेरी सुनु कुछ अपनी भी दिल की सुनाऊँ तुझे
हाल ए दिल के ज़ख़्म मैं दिखाता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
एक तू ही तो है जो सब जानता क्या है दिल में मेरे
दूर तूने किया तो मैं जी न सकूंगा एक पल भी तेरे
ज़िन्दगी तेरे दर पे बिताता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
बैठ तस्वीर तेरी के मैं सामने मैं रिझाऊं तुझे
कुछ तेरी सुनु कुछ अपनी भी दिल की सुनाऊँ तुझे
हाल ए दिल के ज़ख़्म मैं दिखाता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
एक तू ही तो है जो सब जानता क्या है दिल में मेरे
दूर तूने किया तो मैं जी न सकूंगा एक पल भी तेरे
ज़िन्दगी तेरे दर पे बिताता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
तेरा ,मेरा ये रिश्ता सदा सांवरे यूँ ही चलता रहे
राधे को प्यार तेरा सदा सांवरे यूँ ही मिलता रहे
तुझको भजनो से अपने रिझाता रहूं
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
बैठ तस्वीर तेरी के मैं सामने मैं रिझाऊं तुझे
कुछ तेरी सुनु कुछ अपनी भी दिल की सुनाऊँ तुझे
हाल ए दिल के ज़ख़्म मैं दिखाता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
एक तू ही तो है जो सब जानता क्या है दिल में मेरे
दूर तूने किया तो मैं जी न सकूंगा एक पल भी तेरे
ज़िन्दगी तेरे दर पे बिताता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer & Lyrics: Rakesh Radhe - 9815283705 - 9041388705
Music: Yogesh Bajaj
Video: Harpreet Walia
Category: Hindi Devotional - Shyam Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- म्हारी टेर सुणो दीनानाथ श्याम थानें लिरिक्स Mhari Ter Suno Dina Nath Bhajan Lyrics
- क्यों भूल गए श्यामा भजन लिरिक्स Kyo Bhool Gaye Shyama Bhajan Lyrics
- श्याम साँवरियाँ तेरे भगत ने अलख भजन लिरिक्स O Shyam Sanwariya Bhajan Lyrics
- ज्ञान तिहारो आधो अधूरो मानो या मत मानो लिरिक्स Gyan Tiharo Adho Adhuro Lyrics
- माखन खिलाऊँगी मैं मिश्री खिलाऊँगी मैं लिरिक्स Makhan Khilaungi Main Mishri Khilaungi Lyrics
- सबको नाँच नचाता लिरिक्स Sabko Nach Nachata Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |