याद करूँ बाबा मैं फ़रियाद करूँ बाबा भजन
याद करूँ बाबा मैं फ़रियाद करूँ बाबा
ग्यारस की रातों को बड़ा याद करूँ बाबा
बाबा मेरी मजबूरी है श्याम तू ही आजा
मिलने तुझे कौन सी दूरी है
रातों को उठ उठ कर मैं तुझे याद करूँ बाबा
याद करूँ बाबा मैं फ़रियाद करूँ बाबा
दीनानाथ ओ सांवरिया बाबा तुझे याद करे
घर बैठा तेरा टाबरिया सांवरे .....
खाटू की गलियों को मैं बड़ा याद करूँ बाबा
याद करूँ बाबा मैं फ़रियाद करूँ बाबा
प्रेमी रातों को जगता है प्रेमियों के बिन
सांवरे तेरा दिल कैसे लगता है
मैं तो पल पल हर दम तुझे याद करूँ बाबा
याद करूँ बाबा मैं फ़रियाद करूँ बाबा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Yaad Karun Baba Fariyad KarunSinger: Ssapna Sufi - 9211343561
Music: Sunny Percussionist
Lyricist: Panna Sufi
Special Thanks: Mini Ka Bageecha
Video: Vaid Creations
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं