तूने सब कुछ दिया भगवान भजन

तूने सब कुछ दिया भगवान भजन

 
तूने सब कुछ दिया भगवान लिरिक्स Tune Sab Kuch Diya Bhagwan Lyrics
 
तूने सब कुछ दिया भगवान,
तेरी लीला बड़ी महान,

मिटटी को तूने प्राण दिए
प्राणो में आके आप बसे,
घट घट में तेरी शान
तेरी लीला बड़ी महान,

जल का तूने जाल बिछाया,
वायु से यहाँ वहाँ पहुंचाया,
बूँद बूँद का करता दान,
तेरी लीला बड़ी महान,

तूने सब कुछ दिया भगवान् ,
तेरी लीला बड़ी महान,

हाथी को मन मन बोझ दिया है,
चींटी ने कण भी तुझसे लिया है,
तू रखे सबका ध्यान,
तेरी लीला बड़ी महान,

तूने सब कुछ दिया भगवान्,
तेरी लीला बड़ी महान,

पंछी को जो पंख लगाए,
क्या क्या जादू तूने दिखाए,
तेरे नाम का होता ध्यान,
तेरी लीला बड़ी महान,

तूने सब कुछ दिया भगवान्,
तेरी लीला बड़ी महान,

पाप ने जब हुंकार लगायी,
भाई का हक़ छीना था भाई,
दिया तब ही गीता का ज्ञान,
तेरी लीला बड़ी महान,
तूने सब कुछ दिया भगवान्,
तेरी लीला बड़ी महान,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post