तक़दीर का मारा हूँ सांवरे आया तेरे द्वार
तक़दीर का मारा हूँ सांवरे आया तेरे द्वार
तक़दीर का मारा हूं सांवरे,
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार,
हो, मेरा करो उद्धार।।
~~
तक़दीर ने लाखों,
ठोकर ही खाई है,
चारों तरफ दुःख की,
अंधियारी छाई है,
अब पार लगाओ हे परमेश्वर,
नैया है मझधार,
सुन लो मेरी पुकार,
तक़दीर का मारा हूं सांवरे,
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार।।
~~
जो तेरी शरण आता,
उसे गले लगाते हो,
बन जाते साथी तुम,
सारे दुखड़े मिटाते हो,
मैं भी आया हूं शरण श्याम,
तेरी चौखट पे आज,
मेरे लखदातार,
तक़दीर का मारा हूं सांवरे,
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार।।
~~
कहता पवन सुन लो,
इस दास की अर्जी,
तारो या ना तारो,
अब आपकी मर्ज़ी,
हारे के सहारे कहलाते हो,
श्याम धनी दातार,
सबके पालनहार,
तक़दीर का मारा हूं सांवरे,
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार।।
~~
तक़दीर का मारा हूं सांवरे,
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार,
हो, मेरा करो उद्धार।।
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार,
हो, मेरा करो उद्धार।।
~~
तक़दीर ने लाखों,
ठोकर ही खाई है,
चारों तरफ दुःख की,
अंधियारी छाई है,
अब पार लगाओ हे परमेश्वर,
नैया है मझधार,
सुन लो मेरी पुकार,
तक़दीर का मारा हूं सांवरे,
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार।।
~~
जो तेरी शरण आता,
उसे गले लगाते हो,
बन जाते साथी तुम,
सारे दुखड़े मिटाते हो,
मैं भी आया हूं शरण श्याम,
तेरी चौखट पे आज,
मेरे लखदातार,
तक़दीर का मारा हूं सांवरे,
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार।।
~~
कहता पवन सुन लो,
इस दास की अर्जी,
तारो या ना तारो,
अब आपकी मर्ज़ी,
हारे के सहारे कहलाते हो,
श्याम धनी दातार,
सबके पालनहार,
तक़दीर का मारा हूं सांवरे,
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार।।
~~
तक़दीर का मारा हूं सांवरे,
आया तेरे द्वार,
मेरा करो उद्धार,
हो, मेरा करो उद्धार।।
सुन लो मेरी पुकार || Sunn Lo Meri Pukar || Pawan Saraf || Latest Khatu Khyam Bhajan || Sci
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
