आज हनुमान जयंती है ऐसा लगता है सारे सँसार में मस्ती भजन
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
ऐसा लगता है, सारे सँसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
आज दिन खूबसूरत, बड़ा अच्छा महूरत,
चैत्र सुदी पूनम का दिन, सभी का हर्ष रहा मन,
माँ अंजनी लाल इक जाया, प्रभु की देखो माया,
रूप वानर का पाया, ये शिव का रूद्र कहाया,
माँ अंजनी के द्वारे, सखियाँ मंगल गाती हैं,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
एक दिन का है झगड़ा, सूर्य को जाके पकड़ा,
देव सब ही घबराएं, पवन के द्वारे आए,
इन्द्र ने बज्र है मारा, हनुमत ने उसे सहारा,
तब से ये दुनियां, इनको बजरंगी कहती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
सिया की जा सुध लाए, राम के मन को भाए,
लंका में धूम मचाएँ, सारी लंका को जलाए,
असुर सब ही घबराए, देव मन में हर्षाए,
अजर अमर हो मेरे लाला, सीता कहती हैं,
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है,
सालासर धाम तुम्हारा, मेहंदीपुर नाम तुम्हारा,
भक्त जन ध्यान लगावें, सभी तेरे गुण गावे,
तेरा कोई पार ना पाए, असुर सुन के घबराए,
किसी को मारे किसी को तारे, तेरी मर्जी है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
मैं भी हूँ बालक तेरा, अमर चरणोँ का चेरा,
नाम जपता हूँ तेरा, मान तू रखना मेरा,
तुझे हरदम मैं मनाऊँ, कभी ना तुझको भुलाऊँ,
"लख्खा" (लखबीर सिंह लक्खा जी) पे ओ हनुमत वीरा, किरपा तेरी है,
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Aaj hanuman jayanti hai aisa lagta hai sare sansar mein masti hai
Lakhbir SIngh Lakha Hanuman Bhajan आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं