आज हनुमान जयंती है ऐसा लगता है सारे सँसार में मस्ती लिरिक्स Aaj Hanuman Jayanti Hai Aisa Lagata Lyrics
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
ऐसा लगता है, सारे सँसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
आज दिन खूबसूरत, बड़ा अच्छा महूरत,
चैत्र सुदी पूनम का दिन, सभी का हर्ष रहा मन,
माँ अंजनी लाल इक जाया, प्रभु की देखो माया,
रूप वानर का पाया, ये शिव का रूद्र कहाया,
माँ अंजनी के द्वारे, सखियाँ मंगल गाती हैं,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
एक दिन का है झगड़ा, सूर्य को जाके पकड़ा,
देव सब ही घबराएं, पवन के द्वारे आए,
इन्द्र ने बज्र है मारा, हनुमत ने उसे सहारा,
तब से ये दुनियां, इनको बजरंगी कहती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
सिया की जा सुध लाए, राम के मन को भाए,
लंका में धूम मचाएँ, सारी लंका को जलाए,
असुर सब ही घबराए, देव मन में हर्षाए,
अजर अमर हो मेरे लाला, सीता कहती हैं,
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है,
सालासर धाम तुम्हारा, मेहंदीपुर नाम तुम्हारा,
भक्त जन ध्यान लगावें, सभी तेरे गुण गावे,
तेरा कोई पार ना पाए, असुर सुन के घबराए,
किसी को मारे किसी को तारे, तेरी मर्जी है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
मैं भी हूँ बालक तेरा, अमर चरणोँ का चेरा,
नाम जपता हूँ तेरा, मान तू रखना मेरा,
तुझे हरदम मैं मनाऊँ, कभी ना तुझको भुलाऊँ,
"लख्खा" (लखबीर सिंह लक्खा जी) पे ओ हनुमत वीरा, किरपा तेरी है,
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
ऐसा लगता है, सारे सँसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
आज दिन खूबसूरत, बड़ा अच्छा महूरत,
चैत्र सुदी पूनम का दिन, सभी का हर्ष रहा मन,
माँ अंजनी लाल इक जाया, प्रभु की देखो माया,
रूप वानर का पाया, ये शिव का रूद्र कहाया,
माँ अंजनी के द्वारे, सखियाँ मंगल गाती हैं,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
एक दिन का है झगड़ा, सूर्य को जाके पकड़ा,
देव सब ही घबराएं, पवन के द्वारे आए,
इन्द्र ने बज्र है मारा, हनुमत ने उसे सहारा,
तब से ये दुनियां, इनको बजरंगी कहती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
सिया की जा सुध लाए, राम के मन को भाए,
लंका में धूम मचाएँ, सारी लंका को जलाए,
असुर सब ही घबराए, देव मन में हर्षाए,
अजर अमर हो मेरे लाला, सीता कहती हैं,
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है,
सालासर धाम तुम्हारा, मेहंदीपुर नाम तुम्हारा,
भक्त जन ध्यान लगावें, सभी तेरे गुण गावे,
तेरा कोई पार ना पाए, असुर सुन के घबराए,
किसी को मारे किसी को तारे, तेरी मर्जी है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती हैं,
मैं भी हूँ बालक तेरा, अमर चरणोँ का चेरा,
नाम जपता हूँ तेरा, मान तू रखना मेरा,
तुझे हरदम मैं मनाऊँ, कभी ना तुझको भुलाऊँ,
"लख्खा" (लखबीर सिंह लक्खा जी) पे ओ हनुमत वीरा, किरपा तेरी है,
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है,
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Lakhbir SIngh Lakha Hanuman Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरे बालाजी चले आना लिरिक्स Mere Balaji Chale Aana Lyrics
- आरती कीजै हनुमान लला की लिरिक्स Aarti Kije Hanuman Lala Lyrics
- दु:ख का बादल जब जब मुझ पे छा गया लिरिक्स Dukh Ka Badal Jab Jab Lyrics
- अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है लिरिक्स Anjani Kumar Thari Mahima Lyrics
- पवन सुत तुम कहाते हो लिरिक्स Pawan Sut Tum Kahate Ho Lyrics
- गाड़ी धीरे धीरे चाल मुझे बालाजी जाना है लिरिक्स Gadi Dhire Dhire chaal Lyrics