सांवरिया आपा होली तो खेला रे भजन
सांवरिया, आपा होली तो खेला रे, फागणियो आय गयो, सांवरिया गिरधारी। सांवरिया, थाने रंग में रंग देस्यूं जी, सांवरिया, थाने रंग में रंग देस्यूं जी, थारे भर-भर कर मारा म्हे, रंग की पिचकारी। ढपली पर थाने नाच नचावस्यूं जी, ढपली पर थाने नाच नचावस्यूं जी, पग घुंघरू बांध देवा, सांवरिया गिरधारी। मन चाही थाने घूमर घुमावस्यूं जी, मन चाही थाने घूमर घुमावस्यूं जी, बनवारी बजावस्यूं, मीठी सी बांसुरी। सांवरिया, आपा होली तो खेला रे, फागणियो आय गयो, सांवरिया गिरधारी।
VIDEO
Swaria Aapa Holi To Khela Re \\ Khatu SHyam Bhajan By Sanju Sharma ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।