आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले भजन
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले,
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए,
चाँद तारे फलक पे, दिखे ना दिखें,
मुझकोँ तेरा नजारा सदा चाहिए,
आसरा इस जहान का मिले न मिले,
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए,
सब का सहारा, श्याम हमारा,
यहाँ ख़ुशियाँ है कम और ज्यादा हैं ग़म,
जहाँ देखो वही हैं, भरम ही भरम,
मेरी महफ़िल में शमा जले ना जलें,
मेरे दिल में उजाला, सदा चाहिए,
सब का सहारा, श्याम हमारा,
कभी वैराग है क़भी अनुराग है,
यहाँ बदले हैं, माली वही बाग़ हैं,
मेरी चाहत की बगियाँ बसे ना बसें,
तेरे दिल में बसेरा सदा चाहिए,
सब का सहारा, श्याम हमारा,
सब का सहारा, श्याम हमारा,
मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल,
हर क़दम पर मुसीबत हैं, अब तू संभाल,
पैर मेरे थके, ये चले ना चलें,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिए,
सब का सहारा, श्याम हमारा,
सब का सहारा, श्याम हमारां,
इक तेरा ही द्वार प्रभु मेरा आधार,
बिन तेरे इस जहाँ में नहीं कोई सार,
और कोई सहारा मिले न मिले
दासी को ये द्वारा सदा चाहिए
सब का सहारा, श्याम हमरां,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sabka Sahara Shyam Hamara - Anita Khandelwal | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan
Bhajan : Sabka Sahara Shyam Hamara
Singer : Anita Khandelwal
Label : Sanskar Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं