हरी नाम सुमर सुखधाम जगत में जिवना लिरिक्स Hari Ka Naam Sumar Sukhdham Jagat Lyrics

हरी नाम सुमर सुखधाम जगत में जिवना लिरिक्स Hari Ka Naam Sumar Sukhdham Jagat Lyrics

 
हरी नाम सुमर सुखधाम जगत में जिवना लिरिक्स Hari Ka Naam Sumar Sukhdham Jagat Lyrics

राम नाम की लूट है, नर लूट सके तो लूट,
अंत समय पीछतावसी, जब प्राण जायेंगे छूट,

प्रभु का नाम सुमर सुखधाम जगत में जीणा,दो दिन का,
जीना दो दिन का, जगत में रहना दो दिन का,
मुसाफिर रहना, दो दिन का,
प्रभु का नाम सुमर सुखधाम जगत में जीणा,दो दिन का,

 पाप कपट कर माया जोड़ी, गरब करे धन का,
सभी छोड़ कर चले मुसाफिर,
वास हुआ वन  का,
हरी नाम सुमर सुखधाम जगत में जिवना दो दिन का
प्रभु का नाम सुमर सुखधाम जगत में जीणा,दो दिन का,

सुन्दर काया देख लुभाया, लाड करै तन का
छूटा साँस बिखर गई काया ज्यूँ माला मनका
बावळा ज्यूँ माळा का मनका,
हरी नाम सुमर सुखधाम जगत में जिवना दो दिन का
प्रभु का नाम सुमर सुखधाम जगत में जीणा,दो दिन का,

जोबन नारी लगे प्यारी, मोद करे मन का,
काल बली का लगे तमंचा, भूल जाई ठनका,
बावला भूल जाई ठनका,
हरी नाम सुमर सुखधाम जगत में जिवना दो दिन का
प्रभु का नाम सुमर सुखधाम जगत में जीणा,दो दिन का,
  हरी नाम सुमर सुखधाम जगत में जिवना दो दिन का
सुन्दर काया देख लुभाया गरब करै तन का

आ संसार स्वप्न की माया मेला पल छिन का,
ब्रह्मानन्द भजन कर बन्दे नाथ निरंजन का,
हरी नाम सुमर सुखधाम जगत में जिवना दो दिन का
सुन्दर काया देख लुभाया गरब करै तन का


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
हरि का नाम सुमर सुख धाम जगत मे जीना दो दिन क(Hari ka naam sumar sukha dham jagat me jina do din ka ) कानदास जी भजन (Kandas ji bhajan) बीजल आश्रम  जोधपुर

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें