आये यहाँ अकेले जाना भी है अकेले

आये यहाँ अकेले जाना भी है अकेले भजन

 
आये यहाँ अकेले जाना भी है अकेले Aaye Yaha Akele Jana Bhi Hai Akele Lyrics

चंद दिन की है ये बहारें,चंद दिन के है ये मेले,
आये यहाँ अकेले, जाना भी है अकेले,
फिर क्यों उठाये तूने, बेकार के झमेले,
साईं का नाम ले ले, साईं का नाम ले ले,

जीवन में मौज दरियाँ, इस का नही है ठिकाना,
आया जो इस जहाँ में इक रोज उसको जाना,
बस सास आखिरी हो छूटेंगे जग के रेले,
 साईं का नाम ले ले, साईं का नाम ले ले,
 
आया था जब जहाँन में दोनों ये हाथ खाली,
तूने जमाने भर की क्यों जिल्लतें उठा ली,
सब छोड़ के है जाना ,कितने भी खेल खेले
साईं का नाम ले ले, साईं का नाम ले ले,
 
केवल जनम ये हीरा मिलता नही दुबारा,
साईं चरण में आजा मिल जाएगा सहारा,
सिर पे हजारों सदमें  बेकार तूने झेले,
साईं का नाम ले ले, साईं का नाम ले ले,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आना अकेले जाना अकेले/स्वर नर्मदा पूरी गोस्वामी/live bhakti song/ONLY ANKITA CREATION

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post