ऐसा दो विश्वास प्रभु कभी दर भजन

ऐसा दो विश्वास प्रभु, कभी दर ये तुम्हारा छूटे ना भजन

 
ऐसा दो विश्वास प्रभु, कभी दर ये तुम्हारा छूटे ना लिरिक्स Aisa Do Vishwas Prabhu Kabhi Dar Lyrics

ऐसा दो विश्वास प्रभु, कभी दर ये तुम्हारा छूटे ना,
चमत्कार कुछ ऐसा करो, ये बेटा तुमसे रूठे ना,
ऐसा दो विश्वास प्रभु, कभी दर ये तुम्हारा छूटे ना,

तेरी मेरी प्रीत पुरानी,याद है या फिर भूल चुके,
या बाबा आँखों में तुम्हारे बन के हम शूल चुभे,
तूने लिखी जो किस्मत जो, किसी और के हाथों टूटे ना,
चमत्कार कुछ ऐसा करो, ये बेटा तुमसे रूठे ना,
ऐसा दो विश्वास प्रभु, कभी दर ये तुम्हारा छूटे ना,

सदा ही रखा मान मेरा, हर वक़्त हर घड़ी पग पग पे,
बन के लहू तेरी भक्ति साँवरा, बहती थी मेरे रग रग में,
तेरी कृपा से भरी जो गागर, किसी भी कारण फूटे ना,
चमत्कार कुछ ऐसा करो, ये बेटा तुमसे रूठे ना,
ऐसा दो विश्वास प्रभु, कभी दर ये तुम्हारा छूटे ना,

मान लिया सब गलती मेरी, मैं नायालक बेटा हूँ
हाथ पकड़ के हाथ ना छोडो, माना सिक्का खोटा हूँ,
तूने दिया है "विकास"(गायक-विकास जी) को जो कुछ,
कोई और इसे लूटे ना,
चमत्कार कुछ ऐसा करो, ये बेटा तुमसे रूठे ना, 
 ऐसा दो विश्वास प्रभु, कभी दर ये तुम्हारा छूटे ना,
 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song :- Vishwas
Singer & Lyrics :- Vikash Kapoor ( 9830210437 & 7003320175 )
Music :- Shyama Prasad Chatterjee
Studio :- S.P. Studio
Design & Video :- Shree Creation & Rahul Rana
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post