मत ना मारे बोल साँवरा दे ले चाहे भजन

मत ना मारे बोल साँवरा दे ले चाहे थाप की भजन

 
मत ना मारे बोल साँवरा दे ले चाहे थाप की लिरिक्स Mat Na Mare Bol Sanvara De Le Chahe Thap Ki Lyrics

मत ना मारे बोल साँवरा, दे ले चाहे थाप की,
भूल क्षमा कर दे में बाबा, मत ना मारे लात की,

पहलया प्रीत लगा के बाबा, अब क्यों नीत बिगाड़े है,
मझ्धारा में लाकर म्हानें, भे भे कर क्यों मारे,
सुन सुन कर न बातां थारी, नींद उड़ी दिन रात की,
भूल क्षमा कर दे में बाबा, मत ना मारे लात की,

बालक होकर गलती करे ना, तो के बालक बाजेगो,
मायत होकर क्षमा करो ना, तेरे दाग यो लागेगो,
तू मांगे तो दे ड्यू थाणे, बली ये मेरे प्राण की,
भूल क्षमा कर दे में बाबा, मत ना मारे लात की,

भगतां ने काई चटकों दिन्यों म्हानें काई ज्ञान जी,
मूढ़मती को बालक सेवक, दयो भक्ति को दान जी,
अणतू राम गुरु किरपा करज्यो, कसम थाने थारे श्याम की,
भूल क्षमा कर दे में बाबा, मत ना मारे लात की,
मत ना मारे बोल साँवरा, चाहे दे ले थाप की,
भूल क्षमा कर दे में बाबा, मत ना मारे लात की,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Khatu Shyam Bhajan: Mat Na Maare Bol Sanwara
Singer: Dipu Sharma
Lyricist: अणतुराम जी
Music Label: Sur Saurabh Industries.
You may also like
Next Post Previous Post