अपना बना ले ओ खाटू वाले भजन
अपना बना ले ओ खाटू वाले भजन
मुझे दुनियाँ ने ठुकराया रे, ठुकराया श्याम प्यारे,
अपना बना ले गले लगा ले, अपना बना ले ओ खाटू वाले,
मैंने देखे सारे रिश्ते, जग में कोई सगा नहीं,
सामने ये सब हँस के बोले, दिल में इनके वफ़ा नहीं,
तेरी दया पे शक नहीं मुझको, ओ मेरे श्याम प्यारे,
अपना बना ले गले लगा ले,अपना बना ले ओ खाटु वाले,
मेरे पास जब तक थी दौलत, तब तक सारे नाते थे,
मेरी पीठ में ही खंजर घोंपे, मेरा दिया जो खाते थे,
भाई बहन अब कोई ना अपना, मेरा तू ही श्याम प्यारे,
अपना बना ले गले लगा ले, अपना बना ले ओ खाटु वाले,
तू जो सुने ना मेरी विनती, तू ही बता मैं कहाँ जाऊं,
तू ही जग का पालन हारा, मैं भी तेरा कहलाऊँ,
‘निर्वाण’ को बस तेरा सहारा, ओ मेरे खाटू वाले,
अपना बना ले गले लगा ले, अपना बना ले ओ खाटु वाले,
मुझे दुनिया ने ठुकराया रे, ठुकराया श्याम प्यारे,
अपना बना ले गले लगा ले, अपना बना ले ओ खाटू वाले,
अपना बना ले गले लगा ले, अपना बना ले ओ खाटू वाले,
मैंने देखे सारे रिश्ते, जग में कोई सगा नहीं,
सामने ये सब हँस के बोले, दिल में इनके वफ़ा नहीं,
तेरी दया पे शक नहीं मुझको, ओ मेरे श्याम प्यारे,
अपना बना ले गले लगा ले,अपना बना ले ओ खाटु वाले,
मेरे पास जब तक थी दौलत, तब तक सारे नाते थे,
मेरी पीठ में ही खंजर घोंपे, मेरा दिया जो खाते थे,
भाई बहन अब कोई ना अपना, मेरा तू ही श्याम प्यारे,
अपना बना ले गले लगा ले, अपना बना ले ओ खाटु वाले,
तू जो सुने ना मेरी विनती, तू ही बता मैं कहाँ जाऊं,
तू ही जग का पालन हारा, मैं भी तेरा कहलाऊँ,
‘निर्वाण’ को बस तेरा सहारा, ओ मेरे खाटू वाले,
अपना बना ले गले लगा ले, अपना बना ले ओ खाटु वाले,
मुझे दुनिया ने ठुकराया रे, ठुकराया श्याम प्यारे,
अपना बना ले गले लगा ले, अपना बना ले ओ खाटू वाले,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer & Writer: Sanjay Nirwan -9833467457 - 9811387975
Music: Sewa Somgj - Samkau Morwam
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- वो कौन है जिसने हमको दी पहचान Wo Koun Hai Jisane Hamako Dee Pahchan
- खाटू वाले तेरा सहारा है नहीं जग में कोई हमारा Khatu Wale Tera Sahara Hai
- ओ सांवरे ओ साँवरे तेरे नाम के हम हैं बावरे O Sanware O Sanware Tere Naam
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
