अपना बना लो ना साँवरिया भजन
अपना बना लो ना साँवरिया भजन
अपना बना लो ना साँवरिया , अपना बना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
तेरे ही दर का मैं हूँ भिखारी, तेरे ही दर का मैं हू भिखारी,
मुझ पे नजर डालो श्याम बिहारी, मन में बसी है तेरी सूरत ये प्यारी,
मन में बसी है तेरी सूरत ये प्यारी, खाटू में बसा लो ना साँवरिया,
खाटू में बसा लो ना सांवरियां, मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ,
मुझको अपना लो ना, मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ,
गहरी है नदियाँ नाँव पुरानी, गहरी है नदिया नाँव पुरानी,
डूब ना जाए कही मेरी जिंदगानी, डूब ना जाए कहीं मेरी जिंदगानी,
बन जाओ माझी शीश के दानी, बन जाओ माझी शीश के दानी,
भँवर से निकालो ना सांवरिया, भंवर से निकालो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपनालो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपनालो ना,
तुझसे कहूँ मैं दिल की ये बाते, तुझसे कहूं मैं दिल की ये बातें,
कटते नहीं दिन कटती ना राते, कटते नहीं दिन कटती ना राते,
तुमसे हुई है कई मुलाकाते, तुमसे हुई है कई मुलाकाते,
अब तो संभालो ना सांवरिया, अब तो संभालो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपनालो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपनालो ना,
"ललित" को तेरा इक आसरा है, "ललित" को तेरा इक आसरा है,
सुनता नहीं क्यूँ काया माजरा है, सुनता नहीं क्यूँ काया माजरा है,
चौखानी आस लिए दर पे खड़ा है, चौखानी आस लिए दर पे खड़ा है,
बाँहों में उठालो ना सांवरिया, बाहों में उठा लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
अपना बना लो ना सांवरिया, अपना बना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
तेरे ही दर का मैं हूँ भिखारी, तेरे ही दर का मैं हू भिखारी,
मुझ पे नजर डालो श्याम बिहारी, मन में बसी है तेरी सूरत ये प्यारी,
मन में बसी है तेरी सूरत ये प्यारी, खाटू में बसा लो ना साँवरिया,
खाटू में बसा लो ना सांवरियां, मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ,
मुझको अपना लो ना, मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ,
गहरी है नदियाँ नाँव पुरानी, गहरी है नदिया नाँव पुरानी,
डूब ना जाए कही मेरी जिंदगानी, डूब ना जाए कहीं मेरी जिंदगानी,
बन जाओ माझी शीश के दानी, बन जाओ माझी शीश के दानी,
भँवर से निकालो ना सांवरिया, भंवर से निकालो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपनालो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपनालो ना,
तुझसे कहूँ मैं दिल की ये बाते, तुझसे कहूं मैं दिल की ये बातें,
कटते नहीं दिन कटती ना राते, कटते नहीं दिन कटती ना राते,
तुमसे हुई है कई मुलाकाते, तुमसे हुई है कई मुलाकाते,
अब तो संभालो ना सांवरिया, अब तो संभालो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपनालो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपनालो ना,
"ललित" को तेरा इक आसरा है, "ललित" को तेरा इक आसरा है,
सुनता नहीं क्यूँ काया माजरा है, सुनता नहीं क्यूँ काया माजरा है,
चौखानी आस लिए दर पे खड़ा है, चौखानी आस लिए दर पे खड़ा है,
बाँहों में उठालो ना सांवरिया, बाहों में उठा लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
अपना बना लो ना सांवरिया, अपना बना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूँ तेरा ही तो हूँ, मुझको अपना लो ना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album - Saaware O Mere Sanware
Song : Apna Bana Lo Na
Singer : Lalit Suri
Music - BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
Lyrics : PRAMOD CHOKHANI , PUNKAJ NIGAM
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
